नोएडा : कफ सिरप को लेकर कई फैक्ट्री में औषधि विभाग ने की जांच

नोएडा, 8 अक्टूबर . Madhya Pradesh और Rajasthan समेत कई राज्यों में कफ सिरप से हुई मौतों के बाद उत्तर प्रदेश Government ने सख्ती दिखाई है. उत्तर प्रदेश Government के ड्रग्स विभाग ने सिरप के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं.

गौतमबुद्ध नगर और नोएडा जिले में औषधि विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्रियों से सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए Lucknow और गोरखपुर भेज दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग कंपनी और फैक्ट्री में जांच करके सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं. Wednesday को जिला औषधि विभाग के निरीक्षक जय सिंह ने ग्रेटर नोएडा के इंडस्ट्रियल एरिया में बनी हाई ग्लेंस लेबोरेटरीज में अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैकेजिंग विभाग में जाकर अलग-अलग जगहों से सिरप के सैंपल इकट्ठा किए.

जिला औषधि विभाग के निरीक्षक ने जांच के बाद करीब 8 सिरप के सैंपल्स लिए और उनको सील किया. इन सैंपल्स को गोरखपुर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है, जिनकी रिपोर्ट 15 से 30 दिन में आएगी.

जिला औषधि विभाग के निरीक्षक जय सिंह ने से बात करते हुए कहा कि जो सैंपल भेजे गए हैं, अगर किसी भी फैक्ट्री का सैंपल फेल होता है तो आजीवन कारावास का प्रावधान है और आर्थिक दंड भी लगाया जाता है.

शहर में अभियान चलाकर फैक्ट्रियों की जांच की जा रही है. इसके पहले भी गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग मेडिकल स्टोर और अस्पताल से 10 सिरप के सैंपल को Lucknow भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई सिरप खरीद रहा है तो दुकान से बिल लेना न भूले क्योंकि बिल में सिरप की सभी जानकारी लिखी होती है. इसके साथ ही दवा की एक्सपायरी जरूर देखकर लें. जो मेडिकल स्टोर बिल देने से मना करते हैं, वे जांच के घेरे में आते हैं और इसकी विभाग में शिकायत की जा सकती है. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही फैक्ट्रियों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी.

एसएके/एबीएम