New Delhi, 8 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौरव वल्लभ ने नया India का जिक्र करते हुए कहा कि यह वह India है, जो किसी विदेशी दबाव में नहीं झुकता और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाता है.
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि नया India पहलगाम जैसे हमलों का जवाब देता है और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए घर में घुसकर कार्रवाई करता है. नया India वह है जहां India अपने निर्णय स्वयं लेता है. पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. कई विपक्षी सांसदों ने पार्लियामेंट के अंदर पूछा था कि न्यू इंडिया क्या है? मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि न्यू इंडिया वह है, जहां पर फॉरेन कंट्री का दबाव India पर नहीं पड़ता है और India अपना निर्णय स्वयं करता है.
गौरव वल्लभ ने यूपीए Government के कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा कि Mumbai हमले में 175 लोगों की जान गई थी, लेकिन तत्कालीन Government ने अमेरिकी दबाव के कारण Pakistan के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम और मनीष तिवारी के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि उस समय की Government दबाव में झुक गई थी. इसके विपरीत, वर्तमान भाजपा Government आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाती है.
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच तालमेल की कमी है. तेजस्वी यादव राहुल गांधी को Prime Minister पद का दावेदार मानते हैं, लेकिन राहुल तेजस्वी को Chief Minister पद का उम्मीदवार नहीं मानते.
गौरव वल्लभ ने यह भी संभावना जताई कि राहुल गांधी भविष्य में तेजस्वी के बजाय तेज प्रताप या रोहिणी आचार्य के साथ गठबंधन कर सकते हैं. आने वाले समय में रोहिणी आचार्य भी अलग पार्टी बना सकती हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.
गौरव वल्लभ ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि टीएमसी के ‘गुंडे’ बंगाल के लोगों की मदद करने वालों पर हमला कर रहे हैं, जबकि Chief Minister ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी हुई हैं. टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा के सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं, जो बंगाल के लोगों की सहायता कर रहे हैं.
गौरव वल्लभ ने कहा कि बंगाल की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. नया India आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है. यह India न केवल अपनी संप्रभुता की रक्षा करता है, बल्कि अपने नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान को भी सर्वोपरि मानता है.
–
एकेएस/डीकेपी