मोहाली, 8 अक्टूबर . मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में पंजाब के मशहूर गायक राजवीर जवंदा का Wednesday को निधन हो गया. इस खबर ने पूरे देश, खासकर पंजाब में शोक की लहर दौड़ा दी. लाखों प्रशंसक सदमे में हैं. इसी बीच पंजाब के Chief Minister भगवंत मान समेत कई लोगों ने social media पर दुख जताया है.
पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दुख जताते हुए लिखा, “प्रसिद्ध पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की Himachal Pradesh के बद्दी के पास हुए भयानक सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान हुई मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. पंजाबी संगीत जगत का सितारा हमेशा के लिए लुप्त हो गया. छोटी उम्र में अपने गीतों के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजवीर की आवाज हमेशा गूंजती रहेगी. वाहेगुरु उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दें और परिवार व फैंस को यह दर्द सहने की ताकत दें. वाहेगुरु वाहेगुरु.”
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर राजवीर की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “यह सुनकर दिल टूट गया कि राजवीर जवंदा अब हमारे बीच नहीं रहे. कई दिनों तक हिम्मत से लड़ने के बाद, वे हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए. उनकी मधुर आवाज और जिंदादिल अंदाज हमेशा हमारे दिलों में हमेशा रहेगा. राजवीर, आपकी आत्मा को शांति मिले.”
Actress सरगुन मेहता ने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर कर लिखा, “आप बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए. आपकी आवाज हमेशा पंजाब में गूंजती रहेगी. वाहेगुरु आपकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख को सहने की ताकत दें.”
सोनम बाजवा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राजवीर की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “एक होनहार, प्रतिभाशाली आत्मा हमें बहुत जल्दी छोड़ गई. राजवीर, आपकी आत्मा को शांति मिले.”
Actor अम्मी विर्क ने इंस्टाग्राम पर राजवीर की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “बहुत ही दुख के साथ आपको सूचित किया जाता है कि हमारे प्रिय राजवीर जवंदा अब इस दुनिया की यात्रा पूरी कर 8 अक्टूबर को गुरु चरणों में लीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार 9 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव पौना, जगरांव (लुधियाना) में किया जाएगा.”
–
एनएस/डीकेपी