गांधीनगर, 8 अक्टूबर . Gujarat के गांधीनगर टाउन हॉल में विकास सप्ताह के अंतर्गत युवा रोजगार और कौशल सशक्तिकरण योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. यह कार्यक्रम Chief Minister भूपेंद्र पटेल और उद्योग मंत्री बलवंतत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
Chief Minister ने लाभार्थियो को जॉब ऑफर लेटर दिए. नियुक्ति पत्र पाने वाले लाभार्थियों ने Prime Minister Narendra Modi और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आभार व्यक्त किया. लाभार्थियों ने कहा कि नौकरी पाने से हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और परिवार का सहारा बनेंगे.
आईआईटी कुवेर नगर की लाभार्थी छात्रा प्राची तोमर ने बताया कि मैं मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने हमें ऑफर लेटर दिया. युवा रोजगार और कौशल सशक्तिकरण योजना के तहत यह लेटर मिला है. हमने दो साल का कोर्स पूरा किया. इसके बाद नौकरी की उम्मीद में थे. अब ऑफर लेटर मिलने के बाद बेहद खुश हूं.
एक अन्य लाभार्थी युवक ने बताया कि उनको टेक महिंद्रा में नौकरी मिली है. हमें लंबे समय से रोजगार की तलाश थी,जो अब पूरी हो गई है. इसके लिए Prime Minister Narendra Modi और प्रदेश के मुख्यमंत्री को बहुत बधाई और आभार. रोजगार मिलने से मैं परिवार का सहारा बन सकूंगा और आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कार्यक्रम में मंत्री बलवंतसिंह राजपूत के उत्साह और ऊर्जा की तारीफ की. उन्होंने कहा, “हमारे मंत्री उत्साही और ऊर्जावान हैं. उनकी आवाज जोरदार है, आवाज की कमाल है.”
Chief Minister ने कहा कि वर्तमान समय में कोई भी एक स्किल बहुत जरूरी है. Gujarat Government स्किल डेवलपमेंट कैसे हो, इस पर प्रयास कर रही है. उन्होंने विदेश जाने वाले लोगों के बारे में कहा कि वे वहां सिर्फ जॉब करते हैं और काम करने में कोई शर्म नहीं होती. Chief Minister ने कहा, “यहां किसी को दो घंटे रिक्शा चलाने को कहो तो हिचकिचाहट होती है, जबकि हर काम का सम्मान होना चाहिए.”
–
एएसएच/डीएससी