New Delhi, 8 अक्टूबर . India की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने आज ताइवान की स्टारलक्स एयरलाइंस के साथ एक नई इंटरलाइन पार्टनरशिप की घोषणा की है. इससे पूरे एशिया में यात्रा करने वाले लोगों को एक और एयरलाइन का विकल्प मिलेगा.
दोनों एयरलाइनों के बीच हुए इस समझौते के बाद एयर इंडिया और स्टारलक्स की उड़ानों की सेवा का लाभ उठाने के लिए एक ही टिकट बुक करनी होगी. एक ही एयरलाइन की टिकट बुकिंग के जरिए आपको दोनों में से किसी भी एयरलाइन की सर्विस का लाभ मिल सकेगा.
एयर इंडिया के यात्री हांगकांग, बैंकॉक, सिंगापुर, हो ची मिन्ह सिटी और कुआलालंपुर जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई शहरों से होते हुए ताइपे पहुंच सकेंगे.
इसके अलावा, स्टारलक्स के ग्राहक हांगकांग, बैंकॉक, सिंगापुर, हो ची मिन्ह सिटी और कुआलालंपुर में साझा गेटवे के माध्यम से दिल्ली, Mumbai , चेन्नई और Bengaluru के लिए सीधी फ्लाइट का आनंद ले सकेंगे.
एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा, “हमें स्टारलक्स एयरलाइंस के साथ साझेदारी करने में खुशी है, जो ताइवान की एक फुल-सर्विस लक्जरी एयरलाइन है. यह समझौता एयर इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम अपने यात्रियों को प्रीमियम अनुभव प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं.”
ताइवान की स्टारलक्स एयरलाइंस एक बुटीक इंटरनेशनल एयरलाइन है, जो ताइवान से अमेरिका, जापान, मकाऊ, हांगकांग, वियतनाम, थाईलैंड, फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर तक 30 से ज्यादा मार्गों पर सर्विस देती है.
बता दें, इस इंटरलाइन पार्टनरशिप के तहत फ्लाइट्स की बुकिंग दुनिया भर के ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से पहले से ही उपलब्ध है. इसके अलावा, एयर इंडिया ने घोषणा की है कि इस नई साझेदारी के लिए बुकिंग जल्द ही सीधे उसकी आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी, ताकि सफर करने वाले यात्रियों को आसानी हो.
इसके अलावा दोनों एयरलाइनों के बीच सामान के ट्रांसफर में भी कोई परेशानी नहीं आएगी और ठहराव के दौरान बैग की दोबारा चेकिंग कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
–
केके/एएस