‘हमें उन पर गर्व है,’ पीएम मोदी के राजनीतिक करियर के 25 साल पूरे होने पर नीना गुप्ता ने दी बधाई

Mumbai , 8 अक्टूबर . बीते Tuesday Prime Minister मोदी ने अपने Political करियर के 25 साल पूरे कर लिए हैं. इसी दिन उन्होंने साल 2001 में Gujarat में Chief Minister पद की शपथ ली थी. देश भर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं मिल रही हैं और खुद पीएम ने अपनी पुरानी यादें जनता के साथ शेयर कीं. अब Bollywood की वरिष्ठ अदाकारा नीना गुप्ता और एक्टर विनीत सिंह ने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की है.

नीना गुप्ता ने से बातचीत में कहा, “Prime Minister बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मुझे पता लगा है कि देश के कई विभागों में तरक्की हो रही है और हमें उन पर गर्व है.” जबकि विनीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा बहुत अद्भुत रही है. उन्होंने कहा, “मैं बनारस का रहने वाला हूं और मैंने अपने शहर को बदलते हुए देखा है.”

बता दें कि Tuesday को पीएम मोदी ने अपने Political सफर की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर की थीं. उन्होंने एक तरफ Gujarat के सीएम पद की शपथ लेते हुए और दूसरी तरफ आज के समय की ताजा तस्वीर शेयर की.

उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए भावनात्मक रूप से लिखा, “2001 में आज ही के दिन मैंने पहली बार Gujarat के Chief Minister के रूप में शपथ ली थी. आज मैंने Government के मुखिया के रूप में ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन की सेवा करने के अपने 25वें वर्ष में प्रवेश किया है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में ये सिद्धि मुझे India की जनता का बहुत बड़ा आशीर्वाद है.” पीएम मोदी ने दिल से देश की जनता का आभार व्यक्त किया और आगे भी जनता से अपील की कि वे इसी तरह उन पर भरोसा बनाए रखें.

वहीं नीना गुप्ता फिल्मों से लेकर सीरीज तक में अपना जलवा दिखा रही हैं. एक्ट्रेस की हालिया सी फिल्में ‘अचारी बा’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ हैं. ‘अचारी बा’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है, जबकि ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और ओटीटी पर 24 अगस्त को स्ट्रीम हो चुकी है. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा, नीना गुप्ता ‘पंचायत’ के चारों सीजन में मंजू देवी की भूमिका निभा रही हैं. सीरीज का चौथा सीजन 24 जून को रिलीज हो चुका है.

नीना गुप्ता की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. एक्ट्रेस संजय मिश्रा के साथ वध-2 में दिखेंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. इसके अलावा, नीना अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग भी शुरू करेंगी.

पीएस/एएस