राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने 50 मोटरसाइकिलों के बेड़े को हरी झंडी दिखाई

चंडीगढ़, 8 अक्टूबर . पंजाब के Governor एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने आज “सड़क सहयोगी-सुरक्षित मार्ग, सुरक्षित जीवन” थीम पर आधारित 50 मोटरसाइकिलों के बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह पहल चंडीगढ़ Police और मेसर्स होंडा इंडिया फाउंडेशन के बीच हुए समझौता ज्ञापन के तहत शुरू की गई है. इन मोटरसाइकिलों पर पुरुष और महिला Policeकर्मियों की जोड़ियां तैनात होंगी, जो क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) के रूप में काम करेंगी.

ये वाहन जन सेवा, त्वरित कार्रवाई और नागरिक सुरक्षा के प्रतीक के रूप में कार्य करेंगे, जो सड़क पर हर जीवन की रक्षा के लिए समर्पित एक संवेदनशील प्रशासन को दर्शाते हैं. कार्यक्रम के दौरान Governor कटारिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि होंडा इंडिया फाउंडेशन ने चंडीगढ़ की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह योगदान दिया है.

उन्होंने कहा, “होंडा परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद. कुल मिलाकर लगभग 1.35 करोड़ रुपये कीमत की 50 गाड़ियां हैं. एक गाड़ी की कीमत लगभग 2.70 लाख रुपये है. उन्होंने हमें इतना बड़ा सीएसआर फंड दिया है.”

Governor ने बताया कि गिरोत्रा ने अपनी होंडा कंपनी से कहा था कि आपका सीएसआर फंड चंडीगढ़ Police को दे दिया जाए, ताकि यहां की कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके.

उन्होंने चंडीगढ़ Police की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा रिस्पॉन्स टाइम आज भी देश में नंबर वन है, जो औसतन 5.6 मिनट का है, जबकि पूरे देश का औसत 18.6 मिनट है. उन्होंने कहा कि इन नई गाड़ियों से इसमें और सुधार होगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनेगी. टूरिस्ट पॉइंट्स को सुरक्षित रखा जा सकेगा. हमने ऐसे ऐप्स के जरिए वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को जोड़ा है. अगर 112 पर कोई कॉल आती है, तो हम तुरंत मदद पहुंचा सकते हैं.

Governor ने नए आपराधिक कानूनों की सफलता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम तीनों नए कानूनों को लागू करने वाले देश में पहले स्थान पर हैं. पहले हमारा सजा प्रतिशत 45-50 था, लेकिन अब नए कानूनों के अनुसार यह 91 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है. अब तक हमने 181 फैसले लिए हैं, जिनमें से 165 में सजा सुनाई गई है. यह एक बड़ी उपलब्धि है.”

कटारिया ने बताया कि पहले जांच का औसत समय 3 साल था, लेकिन अब यह 97 दिनों में पूरा हो जाता है. पॉक्सो एक्ट के तहत हम अभी भी देश में सबसे तेज हैं, जहां औसत समय 60 दिन है. हम पॉक्सो एक्ट की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह निभाते हैं.

कार्यक्रम में चंडीगढ़ के वरिष्ठ Police अधिकारी और होंडा इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. Governor ने कहा कि यह पहल सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में मील का पत्थर साबित होगी. चंडीगढ़ Police ने बताया कि ये मोटरसाइकिलें शहर के व्यस्त इलाकों में तैनात होंगी, जहां से त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सकेगी.

उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से India पहले दुनिया के 11वें स्थान पर था, आज चौथे पर पहुंच गया है. आत्मनिर्भरता के मोर्चे पर हथियारों के मामले में हम इतने सक्षम हो गए हैं कि हाल ही में Pakistan के सारे प्रयास विफल हो गए. इससे न सिर्फ Pakistan को सबक मिला, बल्कि दुनिया को एहसास हो गया कि India अब 2025 का मजबूत India है. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ रहे हैं, जो देश की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

एसएचके/डीएससी