दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप के लिए चुनी गईं ओडिशा की चार बेटियां, सीएवीआई ने किया सम्मानित

भुवनेश्वर, 8 अक्टूबर . Odisha की चार बेटियों को 11-25 नवंबर तक India और श्रीलंका में आयोजित होने वाले पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. विश्व कप से पहले Odisha दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएवीआई) ने सम्मान समारोह में इन खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया है.

Odisha की फुला सरेन, बसंती हांसदा, जमुना रानी टुडू और पार्वती मरांडी को इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, जो Odisha के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण और महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों, दृढ़ संकल्प और Odisha के आदिवासी इलाकों से अंतरराष्ट्रीय मंच तक के उनके प्रेरणादायक सफर को सराहा गया.

Odisha टीम की कप्तान फुला सरेन एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं. फुला 2023 आईबीएसए विश्व खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में India का प्रतिनिधित्व किया है.

बल्ले और गेंद, दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाली फुला दृष्टिबाधित महिला टीम की एक विश्वसनीय कप्तान के रूप में उभरी हैं. उन्होंने विश्व कप टीम में चयनित होने पर खुशी जताते हुए कहा, “मुझे India का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है. मैं विश्व कप जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी.”

Odisha टीम की उपकप्तान बसंती हांसदा को उनके असाधारण ऑलराउंड कौशल और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए जाना जाता है. वह विश्व खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भी हैं.

उन्होंने कहा, “हमारे खेल को निखारने के लिए सीएवीआई का धन्यवाद. मुझे विश्वास है कि मैं India को विश्व कप जीतने में मदद कर पाऊंगी.”

जमुना रानी की तेज गेंदबाजी और विकेट के पीछे पार्वती की चपलता के साथ, ये युवा एथलीट India में महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट के धैर्य, कौशल और बढ़ती ताकत का उदाहरण हैं.

India और श्रीलंका पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे. इस विश्व कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नेपाल, Pakistan, श्रीलंका और अमेरिका की टीमें 21 लीग मुकाबलों में हिस्सा लेंगी.

आरएसजी