New Delhi, 8 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद Political आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है. मौर्य ने लालू यादव पर नौकरी के बदले जमीन लिखवाने और अपने Political करियर में घोटालों की विरासत छोड़ने का आरोप लगाया.
केशव प्रसाद मौर्य ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लालू जी का जमीर- नौकरी के बदले जमीन! घोटालों की विरासत- लालू जी की सियासत.”
उन्होंने कहा कि लालू यादव का जमीर सिर्फ इतना है कि वे नौकरी के बदले लोगों की जमीन लिखवाते थे. मौर्य ने दावा किया कि लालू के घोटालों को न केवल बिहार बल्कि पूरा देश जानता है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब ‘जंगलराज’ नहीं, बल्कि ‘सुशासन राज’ चाहती है. उन्होंने राजद के शासनकाल को जंगलराज करार दिया है.
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दो चरणों में संपन्न होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवंबर व 11 नवंबर को होंगे तथा वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. लोकतंत्र की जननी बिहार की जागरूक जनता से यह अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और राज्य के सतत विकास एवं प्रगति के लिए फिर से एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं.
बिहार की डबल इंजन Government की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी पर जनता का अटूट विश्वास ही एनडीए को बिहार के इतिहास की सबसे बड़ी विजय दिलाएगा. बिहार की जनता जानती है, सुशासन का विकल्प जंगलराज और गुंडाराज नहीं, सुशासन ही होता है. विकास का विकल्प बर्बादी नहीं, विकास ही होता है. पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार प्रचंड बहुमत की एनडीए Government बनेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि बिहार के सुशासन राज में दोबारा जंगलराज की एंट्री नहीं होगी.
बता दें कि दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक गठबंधन भी दावा कर रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता महागठबंधन के पक्ष में वोट कर बदलाव लाएगी.
–
डीकेएम/एएस