रायपुर, 8 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने लखनी साहू की तारीफ करते हुए कहा कि उनके समर्पण, सेवा और कर्मठता ने पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है.
लखनी साहू को President द्रौपदी मुर्मू द्वारा माई India एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार (2022-23) से सम्मानित किया गया है.
लखनी साहू को मिले इस सम्मान पर सीएम विष्णु देव साय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ की बेटी, देश का गौरव, कोरबा की बिटिया लखनी साहू, ई. विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका ने अपने समर्पण, सेवा और कर्मनिष्ठा से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है.
उन्होंने लिखा कि President द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें माई India एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार (2022-23) से सम्मानित किया है, जो हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व का क्षण है. लखनी साहू ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के माध्यम से समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है, उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को देश सेवा और जनकल्याण के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. लखनी को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं.
सीएम ने social media पोस्ट से 1 मिनट 10 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में लखनी साहू के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया गया.
बता दें कि President द्रौपदी मुर्मू ने 6 अक्टूबर को President भवन में वर्ष 2022-23 के लिए माई India – राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए. माई India – राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) India Government के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है. इसका उद्देश्य स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है.
यह योजना 1969 में महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान शुरू की गई थी. युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा 1993-94 में स्थापित माई भारत-एनएसएस पुरस्कार, समाज सेवा, सामुदायिक विकास और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में युवाओं के उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करते हुए उत्सव मनाता है.
–
डीकेएम/एएस