Mumbai , 8 अक्टूबर . मशहूर भोजपुरी Actor और गायक अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘कमरिया के हड्डी’ Wednesday को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है.
इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पा राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर विकास यादव ने इस गाने को कंपोज किया है. गाने की कोरियोग्राफी विष्णु कुमार ने की है, जिन्होंने डांस मूव्स को शानदार बनाया है. यह गाना आईवी भोजपुरी म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है.
गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ Actress श्वेता मेहरा की जोड़ी धमाल मचाती नजर आ रही है. दोनों ने गाने की धुन पर शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं, जो दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं.
आईवी भोजपुरी म्यूजिक ने Tuesday को इस गाने का टीजर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था. टीजर रिलीज कर उन्होंने लिखा था, “तैयार रहिए कमरिया हिलाने के लिए. ‘कमरिया के हड्डी’ आ रहल बा कल.”
इस टीजर ने रिलीज से पहले ही फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया था. गाने का वीडियो भी काफी आकर्षक और जीवंत है.
‘कमरिया के हड्डी’ में अरविंद और श्वेता की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. गाने के बोल और संगीत भोजपुरी म्यूजिक की खास शैली को दर्शाते हैं, जो पारंपरिक और आधुनिक तत्वों का मिश्रण है.
अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों में से एक हैं. उनके गाने और फिल्में दर्शकों के बीच हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस गाने के रिलीज होने के बाद social media पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. कई यूजर्स ने गाने की तारीफ करते हुए इसे एक परफेक्ट डांस नंबर बताया है.
आईवी भोजपुरी म्यूजिक ने इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया है, जहां इसे कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी म्यूजिक के शौकीनों के लिए यह गाना एक शानदार तोहफा है.
–
एनएस/एएस