पीएम मोदी ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, चिराग पासवान ने जताया आभार

New Delhi, 8 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Wednesday को पूर्व Union Minister रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी का आभार जताते हुए Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि आपके खूबसूरत शब्दों के लिए धन्यवाद.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सामाजिक न्याय के प्रतीक और जनसेवा के प्रति समर्पित बिहार के लोकप्रिय नेता और पूर्व Union Minister रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उन्होंने हमेशा समाज के वंचित और शोषित समुदायों के कल्याण के लिए कार्य किया. राजनीति के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा.

पीएम के पोस्ट पर आभार जताते हुए Union Minister चिराग पासवान ने एक्स पोस्ट में लिखा कि अपने खूबसूरत शब्दों में पापा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पीएम मोदी आपका हार्दिक आभार.

पूर्व Union Minister रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि आज मेरे नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए संकल्प दिवस के रूप में है. बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की सोच के साथ लोजपा (रामविलास) का हर कार्यकर्ता चुनावी रण में उतरेगा. लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्स पोस्ट में लिखा कि पूर्व Union Minister, पद्म भूषण रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. शोषितों, वंचितों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. सामाजिक न्याय और जनतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनके विचार और कार्य अविस्मरणीय हैं.

दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व Union Minister रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन. सामाजिक न्याय के प्रखर योद्धा, वंचितों, पिछड़ों और दलितों की आवाज़ उठाने वाले रामविलास पासवान ने सदैव गरीबों और शोषितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी. उनका लंबा सार्वजनिक जीवन सेवा, संघर्ष और समर्पण का प्रतीक रहा. भारतीय राजनीति में उनकी छवि एक संवेदनशील और जनप्रिय नेता के रूप में सदैव याद की जाएगी.

डीकेएम/एएस