jaipur, 8 अक्टूबर . Rajasthan की राजधानी jaipur में देर रात एक भीषण हादसा हो गया, जहां एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में दूसरे ट्रक से टक्कर के बाद आग लग गई. jaipur के मौजमाबाद इलाके में jaipur-अजमेर राजमार्ग पर यह हादसा हुआ.
जानकारी सामने आई कि सिलेंडर से भरे ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी, जिसके तेज धमाके के साथ आग लग गई. इलाके में एक के बाद एक कई तेज धमाके सुनाई दिए. कई अन्य वाहन भी प्रभावित हुए. राजमार्ग पर यातायात रुक गया.
दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के बाद Rajasthan के उपChief Minister प्रेम चंद बैरवा ने को बताया कि सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था. पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ. टक्कर के बाद वाहन में आग लग गई. सिलेंडर भरे हुए थे, जिससे वह बारी-बारी से फटते रहे.
उन्होंने बताया कि Police टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों साइड से आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आई थीं. इसके साथ ही, उपChief Minister ने कहा, “घटना दुखद है, लेकिन भगवान की कृपा है कि कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, तीन-चार गाड़ियां आग की चपेट में आई हैं.”
उपChief Minister प्रेम चंद बैरवा ने यह भी बताया कि उन्होंने Chief Minister को भी घटना के बारे में अवगत कराया. दोनों ट्रकों के ड्राइवर सुरक्षित हैं.
Chief Minister भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “jaipur ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में jaipur–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है. घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड व आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी रहीं. जिला प्रशासन को प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.”
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी नागरिकों की सुरक्षा और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.”
–
डीसीएच/