New Delhi, 7 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi के सत्ता में 24 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. इसी क्रम में भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के 24 साल बेमिसाल रहे.
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने से खास बातचीत में कहा कि Prime Minister Narendra Modi के 24 साल बेमिसाल हैं. Prime Minister Narendra Modi ने Gujarat की सेवा की, उसके बाद संपूर्ण India की सेवा करने का काम किया है. पीएम के नेतृत्व में 11 सालों में India दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बना और आने वाले समय में जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. एक भारतीय और कार्यकर्ता होने के नाते मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि पीएम मोदी इसी तरह देश की सेवा करते रहें और 2047 में विकसित India के संकल्प को प्राप्त करें.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आज ही के दिन Prime Minister मोदी ने पहली बार Gujarat के Chief Minister के रूप में शपथ ली थी. 24 वर्षों से उन्होंने निरंतर समर्पण के साथ सेवा की है, पहले Gujarat को बदला और अब पिछले 11 वर्षों से Prime Minister के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने एक जनसेवक के रूप में India की अर्थव्यवस्था को 11वें से चौथे स्थान पर लाने का काम किया है. पीएम मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालने, इन्फ्रास्ट्रक्चर को बनाने, करोड़ों भारतीयों को शौचालय की सुविधा देने जैसे कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. ऐसे जनसेवक का दुनिया में कोई और उदाहरण नहीं मिल पाता है.
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “किसने सोचा होगा कि एक चाय बेचने वाला Gujarat का Chief Minister बनेगा. उन्होंने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली, खुद को पूरी तरह से राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया. स्वतंत्र India के इतिहास में Gujarat के लिए 2001 से लेकर 2014 तक और देश के लिए 2014 से लेकर 2025 तक का समय स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. एक साथ विकास की कई ऊंचाइयों को छूते हुए India आज विश्व में सही मायने में एक शक्ति बन चुका है.”
–
एएसएच/डीकेपी