एनडीए शासन में प्रदेश का बुरा हाल, बिहार की जनता नई सरकार चाहती है : पशुपति कुमार पारस

Patna, 7 अक्‍टूबर . बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद सियासत तेज हो गई है. Political दलों में चुनाव की तैयारियों को लेकर कवायद शुरू हो गई. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया.

उन्‍होंने कहा कि एनडीए के शासन में प्रदेश में बेरोजगारी, कानून व्‍यवस्‍था और शिक्षा का बुरा हाल हो गया. प्रदेश की जनता नई Government चाहती है. इस बार नई Government तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में बनेगी.

पशुपति कुमार पारस ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम और Patna मेट्रो के उद्घाटन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने से खास बातचीत के दौरान कहा कि यह चुनाव को देखते हुए किया गया है; यह चुनावी सौगात है. उन्‍होंने सवाल किया, “20 साल से एनडीए की Government है, इस दौरान आपने बिहार के लिए क्‍या किया?” एनडीए के शासन में प्रदेश में बेरोजगारी, कानून व्‍यवस्‍था और शिक्षा का बुरा हाल हो गया. इस दौरान कोई कल-कारखाना नहीं लगाया गया. यह बिहार के लिए दुर्भाग्‍यपूर्ण है. प्रदेश की जनता इस बार सत्‍ता परिवर्तन का मन बना चुकी है. नई Government तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में बनेगी.

राजद नेता तेजस्वी यादव के महागठबंधन का सीएम चेहरा होने के सवाल पर पारस ने कहा, “चुनाव होंगे, महागठबंधन की Government बनेगी, और यह तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होगी.”

पशुपति कुमार पारस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने 17 दिनों तक बिहार में प्रत्‍येक जिले में भ्रमण किया और काफी मेहनत की है. व‍ह विदेश गए हैं, जो कि उनका निजी मामला है.

पशुपति कुमार पारस ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की सीटों पर दावेदारी पेश करने के सवाल पर कहा कि नामांकन के पहले महागठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक में सभी अपनी राय व्‍यक्‍त करेंगे और सुझाव देंगे. मेरा मानना है कि जो जिताऊ उम्‍मीदवार है और जिस क्षेत्र में लोकप्रिय है, उसको हम अपना कैंडिडेट बनाएंगे. हमारा उद्देश्‍य है कि हम नई Government का गठन करें.

-मैटराइज सर्वे में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिखाया गया है. इस पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम लोग सर्वे पर विश्वास नहीं करते हैं. Lok Sabha चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक कोई सर्वे सत्य नहीं होता है. अभी टिकट और सीटों पर फैसला नहीं हुआ है कि किस गठबंधन को कौन सी सीट मिलेगी.

एएसएच/डीएससी