बिहार की जनता लालू यादव के अंधकारमय ‘जंगल राज’ में वापस नहीं लौटना चाहती : अग्निमित्रा पॉल

New Delhi, 7 अक्‍टूबर . राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के social media पोस्ट पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पलटवार किया. उन्‍होंने कहा कि बिहार की जनता लालू यादव के शासनकाल के अंधकारमय ‘जंगल राज’ या पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासनकाल जैसी स्थिति में वापस नहीं लौटना चाहती. जनता 14 नवंबर को दिखाएगी कि क्या होगा.

बिहार चुनाव के लिए -मैटराइज सर्वेक्षण पर वह कहती हैं, “सर्वेक्षण रिपोर्ट बताती हैं कि एनडीए अनुमान से कहीं ज्‍यादा सीटों के साथ वापसी कर रहा है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भाजपा और एनडीए बिहार में फिर से Government बनाएगी.”

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, वहीं राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि राहुल गांधी की भूमिका Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष के पद को सम्‍मान नहीं देती है. वह अपने दायित्‍व को निभा नहीं पा रहे हैं. बिहार में चुनाव की तारीख नजदीक है और वह विदेश घूम रहे हैं. वह पार्ट टाइम पॉलिटिशियन हैं.

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का बिहार में कोई जनाधार नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने हमारे नारे को कॉपी कर लिया. पूरे बिहार में घूमें, अब विदेश चले गए. हमारी पार्टी देश की तीसरी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है. हम लोग गंभीरता से बिहार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे पहले हम लोगों ने ही सूची जारी की.

-मैटराइज सर्वेक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि सर्वे का खेल सब जानते हैं. जो लोग कह रहे थे कि इस बार 400 पार उनका हाल क्या हुआ. आम आदमी पार्टी की ताकत आम लोग हैं. बिहार के लोगों को लगता है कि जो सुविधा दिल्ली और पंजाब में दी गई, वह बिहार में भी होनी चाहिए.

एएसएच/एबीएम