भाजपा नेता पर हमला जनता का आक्रोश, टीएमसी पर नहीं लगाएं आरोप : कुणाल घोष

पूर्व बर्धमान, 7 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल में हाल ही में भाजपा नेता पर हुए हमले को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस घटना के बाद से भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और Chief Minister ममता बनर्जी पर हमलावर है. वहीं, अब इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कड़ा जवाब दिया है और भाजपा पर पलटवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

कुणाल घोष ने कहा कि Odisha भाजपा शासित राज्य में उनके ही नेताओं की हत्या कर दी गई थी, तब क्या एनआईए या सीबीआई जांच हुई थी? अगर वहां जांच नहीं हुई तो यहां इतनी मांगें क्यों की जा रही हैं?

उन्होंने कहा कि टीएमसी इस हमले का समर्थन नहीं करती, यह सिर्फ जनता के आक्रोश का प्रतीक है.

इसके साथ ही Chief Minister ममता बनर्जी ने घायल BJP MP खगेन मुर्मू से अस्पताल जाकर मुलाकात की. इस पर कुणाल घोष ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस की शालीनता और मर्यादा का परिचायक है.

उन्होंने सवाल किया कि जब ममता बनर्जी पर हमला हुआ था, तब क्या ज्योति बसु उन्हें देखने गए थे? जब त्रिपुरा में तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले हुए, तब क्या वहां के भाजपा Chief Minister ने किसी को देखने की जहमत उठाई?

कुणाल घोष ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विधायक खुद कह रहे हैं कि वे सौ दिनों की मजदूरी का पैसा नहीं देंगे, आवास योजना का पैसा रोकेंगे, और दिल्ली में बैठकर बंगाल को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं. जो लोग बंगाली बोलते हैं, उन्हें ‘बांग्लादेशी’ कहकर अपमानित किया जाता है. ऐसे में अगर ग्रामीण बंगाल के लोग नाराज हैं, तो इसका दोष टीएमसी पर नहीं डाला जा सकता.

इस दौरान कुणाल घोष के साथ राज्य मंत्री स्वपन देबनाथ, जिला अध्यक्ष रवींद्रनाथ चटर्जी, युवा नेता रश्मिहारी हालदार और तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे.

पीआईएम/एबीएम