Patna, 7 अक्टूबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर एनडीए लगातार आलोचना कर रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को पूरी दुनिया से लोग आमंत्रण देकर बुलाते हैं.
राजेश ठाकुर ने से बातचीत के दौरान कहा कि Prime Minister Narendra Modi से कोई सवाल नहीं पूछता. उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना हुई, तो Prime Minister विदेश में थे और लौटकर वे सीधे मधुबनी चुनाव प्रचार के लिए चले गए, वे मणिपुर नहीं गए. Prime Minister से सवाल करने के बजाय हमसे सवाल पूछा जाता है.”
राजेश ठाकुर ने कहा कि आरएसएस अपने एजेंडे पर काम कर रहा है और कई बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को पूरी दुनिया से आमंत्रण मिलते हैं. वे बाहर जाएंगे, क्योंकि वे एक वैश्विक नेता हैं. लेकिन उन्होंने बिहार में बड़ी यात्रा की है, जिसने चुनावी माहौल को पूरी तरह बदल दिया है.”
ठाकुर ने दावा किया कि Prime Minister मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आरएसएस की प्रशंसा करने का कारण यह है कि भाजपा को बिहार में राहुल गांधी के असर से हार का डर सता रहा है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की बिहार यात्रा का असर 14 नवंबर को चुनाव के नतीजों में दिखेगा. वह समय उन पर सवाल उठाने वालों के चेहरों पर करारा तमाचा होगा.”
-मैटराइज सर्वे में एनडीए को भारी बहुमत मिलने के अनुमान पर ठाकुर ने कहा कि ऐसे सर्वे कांग्रेस के लिए “प्रेरणा” का काम करते हैं. उन्होंने कहा, “इस तरह के फेवरेट सर्वे हमें ताकत देते हैं. पहले भी जो ‘400 पार’ के नारे लगाते थे, वे 240 पर सिमट गए. ऐसे ही सर्वे अब हमारे कार्यकर्ताओं को और ज्यादा जागृत करेंगे.”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता अब “निष्क्रिय” हो चुके हैं, जबकि विपक्षी कार्यकर्ता “पूरी तरह सजग और ऊर्जावान” हैं.
–
एएसएच/डीएससी