बिलासपुर भूस्खलन हादसा: राष्ट्रपति मुर्मू, गृह मंत्री शाह और जेपी नड्डा ने जताया दुख

New Delhi, 7 अक्टूबर . Himachal Pradesh के बिलासपुर में Tuesday शाम हुए भीषण भूस्खलन के मलबे की चपेट में एक बस आ गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इस दुखद हादसे पर President द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

President द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिलासपुर, Himachal Pradesh में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा, “Himachal Pradesh के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे से मन अत्यंत दुखी है. एनडीआरएफ की टीमें घटना घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य में लगी हैं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जेपी नड्डा ने लिखा, “Himachal Pradesh के बिलासपुर जिले के झंडूता क्षेत्र में हुए भीषण भूस्खलन में एक बस के चपेट में आने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. Himachal Pradesh के Chief Minister सुखविंदर सिंह सूक्खू से दुर्घटना स्थल पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी ली.”

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल व भाजपा कार्यकर्ताओं को पीड़ितों की तत्काल सहायता में लगाने का अनुरोध किया और बिलासपुर एम्स प्रशासन को त्वरित उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

जेपी नड्डा ने पोस्ट में आगे लिखा, “शोक संतप्त परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में आत्मबल प्रदान करें.”

पीएसके