बिहार में घोटालेबाज जीते या फिर सुशासन, लोग खुद तय करें: भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल

jaipur, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा नेता एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं. BJP MP दामोदर अग्रवाल ने भी Tuesday को बिहार में नीतीश कुमार की वापसी का दावा किया. उन्होंने कहा कि अब बिहार के लोगों को तय करना है कि घोटालेबाज को जिताया जाए या फिर सुशासन को.

BJP MP दामोदर अग्रवाल ने से बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जुमलेबाजी से न कोई Government बनती है और न बिगड़ती है. जुमले भले ही लोकप्रिय लगते हों और लोग चुटकुला समझकर हंसते हों, लेकिन उसका कोई असर नहीं होता. 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव है और हम फिर से सत्ता में लौटेंगे.”

उन्होंने कहा, “पूरा देश एनडीए और Prime Minister Narendra Modi के सुशासन से बहुत प्रभावित है. बिहार में भी नीतीश कुमार की Government ने बहुत अच्छे काम किए हैं. अब लोगों को तय करना है कि जेल में रहे, चारे के घोटालेबाज बागी सत्ता में आए या फिर सुचित्रा, पवित्रता और पारदर्शिता के साथ सुशासन देने वाली सत्ता में आए.”

BJP MP ने Gujarat के Chief Minister और India के Prime Minister के रूप में सत्ता में 25 साल पूरे करने पर Narendra Modi को बधाई दी. उन्होंने कहा, “India के अंदर लोकतंत्र में आम लोगों का विश्वास टूट गया था. पीएम मोदी के नेतृत्व में उस विश्वास को पुन स्थापित करने का काम हुआ है. पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. मोदी है तो मुमकिन है. राजनेताओं के प्रति लोगों के विश्वास में जो कमी आई थी, उसे भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर स्थापित किया है.”

अग्रवाल ने कहा, “पीएम मोदी के 25 साल का जो स्वर्णिम कार्यकाल रहा है, जिसमें उन्होंने Gujarat के Chief Minister से Prime Minister तक का सफर तय किया है, उसमें उन्होंने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली. उन्होंने एक घंटा भी बर्बाद नहीं किया. इन 25 सालों में कोई भी उनकी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा सकता. पिछले 25 सालों में देश का विकास हुआ है, वह काबिले तारीफ है, और देश का आमजन इसकी प्रशंसा करता है. आगे के चुनाव में भी हम पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जीतेंगे और पूरे देश में सुशासन की स्थापना हर प्रांत में करने का काम करेंगे.”

एससीएच/डीएससी