जालंधर, 7 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे के दौरान बतौर कप्तान शानदार दिखे थे. उम्मीद है कि वनडे फॉर्मेट में भी वह समान सफलता हासिल करेंगे.
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल सीरीज में बतौर कप्तान निखर कर सामने आए थे. मुश्किल समय में गिल ने अपनी क्षमता दिखाई. मैं उन्हें वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनने की शुभकामना देता हूं और उम्मीद करता हूं कि टेस्ट की सफलता वह वनडे में भी दोहराएंगे.
गिल को कप्तान बनाए जाने के बाद हरभजन सिंह ने कहा था, शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने से खुश हूं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2027 वनडे विश्व कप को देखते हुए गिल को वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनाने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं. गिल को कप्तानी में रोहित शर्मा से काफी मदद मिलेगी.
हालांकि, हरभजन ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में ये भी कहा था कि रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ खिलाड़ी के रूप में देखना चौंकाने वाला है. उन्होंने कप्तान के रूप में आखिरी सीरीज में India को चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनाया था.
India और Pakistan के बीच तनाव के बावजूद हो रहे मैच पर हरभजन सिंह ने कहा, “दोनों देशों की Governmentें चाहती हैं कि क्रिकेट हो, तो क्रिकेट हो रही है. अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम जीत रही है. एशिया कप में India ने एक नहीं, तीन बार Pakistan को हराया. हम जितनी बार जितेंगे, हमारे लिए अच्छा होगा.”
एशिया कप का खिताब भारतीय टीम को न मिलने पर हरभजन सिंह ने कहा, हम एशिया कप जीतने गए थे, जीत गए. जीत सबसे ज्यादा मायने रखती है. खिताब तो मिल ही जाएगा.
हरभजन सिंह ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब के लड़कों को राष्ट्रीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए देख अच्छा लगता है. मैं चाहूंगा कि भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य उज्ज्वल रहे.
–
पीएके