शहापुर में मानवता शर्मसार: शादी का झांसा देकर नाबालिग बेटी को बेचने की साजिश, चार गिरफ्तार

शहापुर, 7 अक्टूबर . Maharashtra के ठाणे जिले के शहापुर तहसील से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर 50 हजार रुपए में बेचने की कोशिश की. हालांकि, श्रमजीवी संगठन और Police की त्वरित कार्रवाई से यह सौदा विफल कर दिया गया.

यह सनसनीखेज मामला शहापुर तालुका के किन्हवली Police थाना क्षेत्र के शेणवे गांव के खैरे इलाके का है. Police ने इस मामले में पीड़िता के पिता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शहापुर के उपविभागीय Police अधिकारी मिलिंद शिंदे ने बताया कि पीड़िता के पिता, जो आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी कातकरी समाज से हैं, ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी कराने के नाम पर उसे बेचने की साजिश रची. उन्होंने बिचौलिया प्रकाश मुकणे के माध्यम से जय लक्ष्मण शिर्के से संपर्क किया. दोनों पक्षों के बीच 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था, जिसमें से 10 हजार रुपए एडवांस के तौर पर एक महीने पहले ही दे दिए गए थे.

आरोपी जय लक्ष्मण शिर्के और उसके पिता लक्ष्मण रघुनाथ शिर्के उच्चवर्णीय समाज से हैं. उन्हें यह जानकारी थी कि लड़की नाबालिग है और अनुसूचित जनजाति समुदाय से संबंधित है, फिर भी उन्होंने गरीबी का फायदा उठाकर यह अमानवीय सौदा किया.

विवाह की तारीख 5 अक्टूबर तय की गई थी. लेकिन, जब श्रमजीवी संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने आदिवासी क्षेत्र आढावा समिति के अध्यक्ष विवेक पंडित को इसकी सूचना दी. विवेक पंडित ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी श्रीकृष्ण पांचाळ और Police अधीक्षक डॉ. डीएस स्वामी को दी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय Police निरीक्षक नितीन खैरनार के नेतृत्व में Police टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर चल रही शादी की तैयारियों को रोकते हुए नाबालिग लड़की की बिक्री को नाकाम कर दिया.

जांच के दौरान आरोपियों पर बाल विवाह निषेध अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 143(4), 3 (5) और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(2)(वीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर आधारवाड़ी जेल, कल्याण भेजा गया है. मामले की आगे की जांच उपविभागीय Police अधिकारी मिलिंद शिंदे के नेतृत्व में जारी है.

पीएसके