Mumbai , 7 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi Wednesday को दो दिवसीय दौरे पर Maharashtra में रहेंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी Mumbai मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण और नवी Mumbai इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे ब्रिटिश Prime Minister से भी मुलाकात भी करेंगे.
Mumbai मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) 37,270 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनी है. मेट्रो लाइन 3 की लंबाई 33.5 किमी है, जो कि कफ परेड से आरे जेवीएलआर को कवर करेगी. खास बात ये है कि इस बीच कुल 27 स्टेशन होंगे. मेट्रो मंत्रालय, मरीन ड्राइव, नरीमन पॉइंट और आरबीआई जैसे प्रमुख स्थानों तक पहुंच को आसान बनाएगी.
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस लाइन पर रोजाना 13 लाख से ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं. Mumbai मेट्रो की लाइन-3 नेहरू विज्ञान केंद्र, Mumbai सेंट्रल, कालबादेवी, हुतात्मा चौक, विधानभवन, महालक्ष्मी, चर्चगेट, सीएसएमटी, ग्रांट रोड, गिरगांव और कफ परेड स्टेशन से होकर गुजरेगी.
मेट्रो के किराये की बात करें तो 3 किलोमीटर तक की यात्रा का शुरुआती किराया 10 रुपए रखा गया है, जबकि 3 से 12 किलोमीटर के लिए यात्रियों को 20 रुपए देने होंगे और 18 किलोमीटर पर 30 रुपए किराया देना होगा. मेट्रो का अधिकतम किराया 50-60 रुपए के बीच रखा गया है.
पीएम मोदी Wednesday को स्टेप स्किल प्रोग्राम की भी शुरुआत करेंगे. इस प्रोग्राम में मुख्यत गरीब और वंचित महिलाओं को कौशल सिखाया जाएगा. इसका उद्देश्य लघु उद्योगों के लिए महिलाओं को प्रेरित करना और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है. 16 साल से अधिक की महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
इसके अलावा, पीएम Mumbai वन मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे, जो 11 पब्लिक ट्रांसपोर्ट को एक जगह लाकर यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने का काम करेगा. ऐप के जरिए Mumbai मेट्रो की लाइन 1, Mumbai का लोकल ट्रांसपोर्ट, और Mumbai लोकल ट्रेन की टिकट ली जा सकेगी.
नवी Mumbai इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अनावरण भी पीएम मोदी Wednesday दोपहर बाद करेंगे. ये एयरपोर्ट हर मायने में खास होने वाला है, क्योंकि यहां से वॉटर टैक्सी से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत किया गया है. साथ ही, ये देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा.
–
पीएस/वीसी