New Delhi, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार डबल इंजन Government के झूठे दावों में नहीं आने वाली है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस Government ने 20 साल में सिर्फ जनता को झूठे वादे किए, विकास के नाम पर लोगों को धोखा दिया. इस बार बिहार की जनता विकास के लिए वोट करेगी. ऐसी Government का चुनाव करेगी जो उनके लिए काम करे. बिहार की जनता नीतीश कुमार और भाजपा की डबल इंजन Government से उम्मीदें लगाए बैठी थी कि वह बिहार में बहार लाएंगे, लेकिन वह बिहार को बदहाली की ओर ले गए. मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाले समय में जनता अपने विकास, प्रगति, युवाओं, महिलाओं, किसानों और राज्य की उन्नति के लिए वोट देगी.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एसआईआर को लेकर जनता के मन में कई सवाल थे. जिस तरह से वोटर लिस्ट में नाम हटाए जा रहे थे, वह प्रक्रिया हमने Maharashtra, Odisha, Haryana और दिल्ली में देखी है. वोटर लिस्ट में बदलाव, जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया चल रही थी. बिहार में भी एसआईआर के तहत यही देखा गया. यह मामला Supreme court तक पहुंचा है और अभी तक पूरी तरह सुलझा नहीं है.
मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी समझेगा और देश के संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपने दायित्व को निभाएगा ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हों. कोई भी पंजीकृत वोटर अपने मताधिकार से वंचित न रहे.
Jharkhand में तीन कफ सिरप पर लगे प्रतिबंध पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं. जो कफ सिरप खराब गुणवत्ता के, नकली या गलत तरीके से बनाए जाते हैं, वे जान-माल का नुकसान करते हैं. हमने Madhya Pradesh में बच्चों की मौतें देखी हैं.
सवाल यह है कि इसके लिए जिम्मेदारी किसकी है? ड्रग्स प्रशासन ऐसी दवाओं को लाइसेंस कैसे दे देता है? क्वालिटी टेस्ट पास कैसे हो जाते हैं? इन्हें प्रिस्क्रिप्शन में क्यों लिखा जाता है? आखिर में नुकसान देश की गरीब जनता को भुगतना पड़ता है.
सीजेआई पर हमले के प्रयास पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जिस तरह से लोग स्वयं को जज और ज्यूरी मानने लगे हैं, यह शर्मनाक है. सनातन के नाम पर ऐसा करना और भी शर्मनाक है. मैं यही कहूंगी कि India के मुख्य न्यायाधीश का पद एक संवैधानिक जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण पद है. यदि हम इस तरह का व्यवहार करेंगे, तो सबसे बड़ी चोट देश के संविधान को लगती है.
मैं उम्मीद करती हूं कि इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
–
डीकेएम/वीसी