मध्य प्रदेश सिरप कांड: संदेह के घेरे में आई गुजरात की दो फार्मा कंपनियां, जांच जारी

New Delhi, 7 अक्टूबर . Madhya Pradesh में बच्चों की मौत का कारण बने कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड में अब Gujarat की दो फार्मा कंपनियां भी संदिग्ध पाई गई हैं. सुरेंद्रनगर की एक फार्मा कंपनी का सिरप इस मामले में इस्तेमाल होने की जानकारी सामने आई है.

New Delhi, 7 अक्टूबर . Madhya Pradesh में बच्चों की मौत का कारण बने कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड में अब Gujarat की दो फार्मा कंपनियां भी संदिग्ध पाई गई हैं. सुरेंद्रनगर की एक फार्मा कंपनी का सिरप इस मामले में इस्तेमाल होने की जानकारी सामने आई है

दिल्ली की जांच टीम ने Gujarat की इन कंपनियों के कफ सिरप की जांच की है, जिनसे Madhya Pradesh और Gujarat में बच्चों को यह कफ सिरप सप्लाई किया गया था.

गांधीनगर औषधि विभाग ने Ahmedabad और सुरेंद्रनगर की दो कंपनियों में सख्त जांच शुरू कर दी है. जांच में पता चला है कि सुरेंद्रनगर की फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कच्चा माल Madhya Pradesh की एक कंपनी को दिया था. गांधीनगर में जांच जारी है, लेकिन कंपनी के मालिक इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर रहे हैं.

Madhya Pradesh में इस कफ सिरप से कई बच्चों की मौत हो चुकी है. सिरप में डायइथाइलीन ग्लाइकॉल की मात्रा अधिक पाई गई है. हालांकि, राज्य का खाद्य एवं औषधि आयुक्तालय अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दे पाया है.

Madhya Pradesh प्रशासन ने Gujarat Government को सूचित किया था कि कफ सिरप के 10 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं. इनमें से दो नमूने Ahmedabad और सुरेंद्रनगर की कंपनियों के थे. केंद्रीय एजेंसी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

देवांग शाह, एचआर मैनेजर (सुरेंद्रनगर की कंपनी) ने कहा, “हमारे यहां दिल्ली से जांच टीम आई थी. हम लोकल लेवल पर एनालिसिस कर रहे हैं और बाहर भी रिपोर्ट के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट 2 से 8 दिन में आ सकती है. जो भी रिपोर्ट आएगी, हम प्रेस रिलीज जारी करेंगे. हमारी कंपनी पांच-छह प्रकार की दवाएं बनाती है, जिनमें कफ सिरप और एसिडिटी की दवाएं शामिल हैं.”

Gujarat के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि Rajasthan , Madhya Pradesh और उत्तर प्रदेश में कोल्ड कफ सिरप के कारण कई छोटे बच्चों की मौत हुई है. Gujarat Government ने Madhya Pradesh Government के साथ चर्चा करके राज्य में स्थित दो फार्मा कंपनियों (सेव फार्मा और रेन्डेक्स) को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है.

Gujarat में बच्चों के लिए दवाएं बनाने वाली 624 कंपनियों की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के दौरान सुरेंद्रनगर और Ahmedabad की इन दो कंपनियों के प्रोडक्शन को अन्य मेडिकल स्टोर्स में सप्लाई नहीं करने के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं.

वीकेयू/वीसी