बिहार : ’20 साल में विकास’ को लेकर कांग्रेस ने पूछे सवाल, पटना में पोस्टर भी लगे

Patna, 7 अक्टूबर . बिहार में सत्ता पक्ष जहां लगातार विकास का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता पक्ष से लगातार विकास को लेकर सवाल पूछ रही है. कांग्रेस पिछले तीन दिनों से सत्ता पक्ष को घेरने के लिए प्रेस वार्ता कर प्रत्येक दिन ’20 साल-20 सवाल’ के तहत सवाल कर रही है. इस बीच, Patna साहिब में विकास के दावे की कलई खोलते पोस्टर भी लगाए गए हैं.

दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी चुनावी रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने अपनी खोई जमीन तलाश करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. इस बीच कांग्रेस के नेता प्रतिदिन 20 साल, 20 सवाल कर रहे हैं. इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने चार अक्टूबर से की.

इसके तहत कांग्रेस के अभय दुबे और राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा भाजपा और जदयू से सवाल पूछ चुके हैं. इसके तहत आधारभूत संरचना, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और रोजगार को मुद्दा बनाया गया है.

इधर, बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. Patna साहिब में भी इसी तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें बिहार विधानसभा के स्पीकर और विधायक नंदकिशोर यादव से सवाल पूछे जा रहे हैं.

इस पोस्टर में निवेदक के तौर पर ‘क्षेत्र में जनता’ लिखा हुआ है. Patna साहिब में लगाए गए पोस्टरों में नंदकिशोर यादव के 30 साल के जनप्रतिनिधित्व पर सवाल उठाए गए हैं. पोस्टर में लिखा है, “7 बार के विधायक से 7 सवाल. पूरे हुए 30 साल, फिर भी क्यों सिटी बदहाल?”

इसके अलावा भी कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं. जनता द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों ने क्षेत्र में Political हलचल तेज कर दी है. लोग सत्ता पक्ष के विकास के दावों पर सवाल उठा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगा. वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव को लेकर आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

एमएनपी/एसके