दिल्ली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन

New Delhi, 7 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में BJP MP खगेन मुर्मू पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में Tuesday को दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा और भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उनके राज में भाजपा नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीश अब्बासी ने कहा, “ममता बनर्जी ने अपने टीएमसी गुंडों को भेजकर हमारे दो बार के सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला करवाया. उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह लहूलुहान हो गए.”

उन्होंने कहा कि भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता इस बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और देशभर में ममता Government की गुंडागर्दी को उजागर किया जाएगा.

सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने ममता Government को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल में दलित समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं. मैं खुद उस समुदाय से आता हूं, इसलिए इस पीड़ा को समझ सकता हूं. खगरेन मुर्मू हमारे साथी हैं. उन पर इस तरह का हमला करना ममता बनर्जी की तानाशाही और असहिष्णुता को दर्शाता है.”

उन्होंने आगे कहा, “जब भाजपा के नेता बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए बंगाल जाते हैं, तो उनके साथ मारपीट होती है. ममता बनर्जी न तो काम कर रही हैं और न ही दूसरों को करने दे रही हैं.”

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने Prime Minister Narendra Modi पर ममता बनर्जी द्वारा दिए गए हालिया बयान की भी निंदा की. योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “ममता बनर्जी का बयान सरासर गलत है. Prime Minister Narendra Modi ‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच के साथ काम करते हैं. वे हर राज्य को समान सुविधा और सम्मान देते हैं, लेकिन ममता बनर्जी सिर्फ तानाशाही शासन चला रही हैं.”

यह हमला Monday को उस समय हुआ जब सांसद खगेन मुर्मू, विधायक शंकर घोष और अन्य भाजपा नेता बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके लौट रहे थे. घटना मालदा के नागराकाटा क्षेत्र की है, जहां उनके काफिले पर भीड़ ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में सांसद मुर्मू के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उनका चेहरा लहूलुहान हो गया.

प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता ‘ममता बनर्जी हाय-हाय’ और ‘ममता बनर्जी शर्म करो’ जैसे नारे लगाते हुए नजर आए. उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर ममता Government के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.

वीकेयू/एएस