अक्षय कुमार ने सीएम फडणवीस से की अपील, महाराष्ट्र पुलिस के जूतों का डिजाइन अपडेट करें

Mumbai , 7 अक्टूबर . Mumbai में इन दिनों भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग का एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘फिक्की फ्रेम्स’ का 25वां संस्करण चल रहा है. इस दौरान Bollywood स्टार अक्षय कुमार ने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात की.

इस बातचीत में अक्षय कुमार ने Maharashtra Police के जूतों के डिजाइन में बदलाव का सुझाव दिया.

अक्षय कुमार ने जूतों के चलते Policeवालों को होने वाली समस्याओं को गिनाते हुए कहा, “सर, यह फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित नहीं है, लेकिन मैंने Mumbai Police के जूतों पर ध्यान दिया है. उनमें ऊंची एड़ी होती है और उनमें दौड़ना आसान नहीं होता. एक एथलीट और खिलाड़ी होने के नाते, मैं समझता हूं कि इससे Police को दौड़ते समय पीठ की समस्या या स्लिप डिस्क की समस्या भी हो सकती है. अगर उनके जूतों को फिर से डिजाइन किया जा सके, तो यह Maharashtra Police के लिए बहुत फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे वे किसी भी अपराधी से तेज दौड़ सकेंगे.”

Maharashtra Police के जूतों पर गौर करने वाले संभवत: अक्षय कुमार पहले Actor हैं. इस कार्यक्रम में अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हैवान’ में एक नकारात्मक किरदार निभाने के बारे में Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की राय भी ली.

अक्षय कुमार ने पूछा, “मैं एक ऐसी फिल्म कर रहा हूं जिसमें मैं एक नकारात्मक किरदार निभा रहा हूं. मैं सोच रहा था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं. फिल्म का नाम ‘हैवान’ है, लेकिन फिल्म के अंत में मैं, यानी ‘हैवान’, हार जाता हूं.”

इस पर सीएम फडणवीस ने जवाब दिया, “हां, आपको जरूर यह फिल्म करनी चाहिए. आप जैसे बहुमुखी Actor को हर तरह की भूमिकाएं निभानी चाहिए. यह आपके लिए एक उपलब्धि ही साबित होगी. लेकिन नायक के किरदार वाली और फिल्में भी करते रहिए.”

बता दें कि ‘फिक्की फ्रेम्स’ का 25वां संस्करण 7-8 अक्टूबर तक Mumbai में चलेगा. इस दौरान एकता कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, हंसल मेहता, शूजित Government, प्रतीक गांधी, हुमा कुरैशी, कोंकणा सेन शर्मा, दिव्या दत्ता और किरण राव जैसी मशहूर हस्तियां इसमें शामिल होंगी. वे यहां पर अलग-अलग सत्रों में फिल्म उद्योग से जुड़ी चर्चाओं में हिस्सा लेंगे.

‘हैवान’ की बात करें तो, इस फिल्म में अक्षय 17 साल बाद Actor सैफ अली खान के साथ फिर से काम कर रहे हैं. प्रियदर्शन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 2016 की मलयालम थ्रिलर ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है.

जेपी/एएस