जापान: एलडीपी अध्यक्ष ताकाइची ने पूर्व प्रधानमंत्री असो को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया

टोक्यो, 7 अक्टूबर . लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की अध्यक्ष साने ताकाइची ने पूर्व Prime Minister और शिनबो आबे मंत्रिमंडल में बतौर वित्त मंत्री काम कर चुके 85 साल के तारो असो को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

जापानी न्यूज एजेंसी क्योदो ने इसकी जानकारी दी. ताकाइची ने Tuesday को पूर्व Prime Minister और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के सर्वोच्च सलाहकार असो को अपनी सत्तारूढ़ पार्टी का उपाध्यक्ष चुना. ताकाइची ने पूर्व वित्त मंत्री और असो के रिश्तेदार 72 वर्षीय शुनिची सुजुकी को एलडीपी का महासचिव भी चुना है. यह पद पार्टी के मामलों में काफी प्रभाव रखता है. Tuesday को पार्टी के प्रमुख पदों की घोषणा की गई.

ताकाइची Saturday को ही पार्टी प्रमुख चुनी गई थीं. यह चुनाव उनके जापान की पहली महिला Prime Minister बनने की राह आसान करता है. असो के अलावा, ताकाइची ने पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री 50 वर्षीय ताकायुकी कोबायाशी को भी नया मुख्य नीति निर्माता नियुक्त किया. वो भी उन चार लोगों में शामिल थे जो हाल ही में संपन्न एलडीपी अध्यक्ष पद चुनाव लड़ चुके हैं.

ताकाइची ने महिला सशक्तिकरण मामलों की पूर्व मंत्री, 55 वर्षीय हारुको अरिमुरा को निर्णय लेने वाली सामान्य परिषद का प्रमुख चुना है, जबकि जापान के राष्ट्रीय जन सुरक्षा आयोग का नेतृत्व कर चुके 72 वर्षीय केजी फुरुया को चुनाव रणनीति प्रमुख नियुक्त किया गया है.

बाजार की उम्मीदों के चलते इस सप्ताह जापान के शेयर मूल्यों में उछाल आया और येन में गिरावट आई. ताकाइची की नियुक्तियां बताती हैं कि वो बड़े राजकोषीय प्रोत्साहन लागू करेंगी और केंद्रीय बैंक पर ब्याज दरों में वृद्धि धीमी करने का दबाव डालेंगी. असो आर्थिक मामलों के जानकार हैं और उनकी अर्थव्यवस्था पर पकड़ अच्छी है.

2008 की वैश्विक मंदी के समय असो Prime Minister थे; उस आर्थिक संकट ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को झकझोर दिया था. वहीं, जब पूर्व Prime Minister शिंजो आबे ने 2013 में अपनी “आबेनॉमिक्स” प्रोत्साहन नीतियों को लागू किया था, तब वे वित्त मंत्री थे, और असो ने भारी कर्ज में डूबे जापान के राजकोषीय ढांचे को व्यवस्थित रखने की जरूरत पर जोर दिया था.

असो 2008 से 2009 तक जापान के Prime Minister रहे थे. उन्होंने 2012 से 2021 तक उप प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.

केआर/