लालू का अहंकार नहीं टिकेगा, पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सरकार बनाएंगे: राम कदम

Mumbai , 7 अक्टूबर 2025 . Maharashtra से भाजपा नेता राम कदम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक्स पोस्ट पर पलटवार किया है. लालू प्रसाद यादव ने social media प्लेटफॉर्म पर बिहार चुनाव की तारीखों को लेकर प्रदेश Government पर निशाना साधते हुए लिखा था कि छह और ग्यारह एनडीए नौ दो ग्यारह. लालू के पोस्ट पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि लालू का अहंकार नहीं टिकेगा, पीएम मोदी के नेतृत्व में हम Government बनाएंगे.

से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि वर्षों तक जिन लोगों ने बिहार को पिछड़ा रखा और जंगलराज को पनपने दिया, उनके शासन में न तो सड़कें बनीं और न ही लोकतंत्र के सबसे निचले स्तर पर बैठे लोगों को कोई मदद मिली. लालू यादव और उनके सहयोगियों ने चारा घोटाले से लेकर हर क्षेत्र में केवल अपनी जेबें भरने पर ध्यान दिया.

लालू के social media पर भाजपा नेता ने कहा कि यह कोई ट्वीट नहीं, बल्कि उनका अहंकार बोल रहा है. त्रेता में रावण का अहंकार नहीं टिका, द्वापर में दुर्योधन का अहंकार नहीं रहा, और लालू यादव का अहंकार भी नहीं टिकेगा. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में एनडीए बिहार में Government बनाएगी.

पश्चिम बंगाल में हाल की प्राकृतिक आपदा पर पीएम मोदी के चिंता व्यक्त करने वाले ट्वीट पर Chief Minister ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर भाजपा विधायक राम कदम ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के बयानों में शुरू से ही हताशा झलकती है. अगर Prime Minister किसी आपदा पर चिंता जताते हैं, तो क्या इससे भी उन्हें परेशानी है? वे India के Prime Minister हैं. देश के किसी भी हिस्से में आपदा आने और जानमाल के नुकसान पर उच्चतम स्तर से सहायता की जरूरत होती है. क्या ममता बनर्जी Pakistan के Prime Minister से ट्वीट की उम्मीद करती हैं?

एक सर्वे पर बिहार में एनडीए Government की वापसी पर विपक्ष द्वारा फर्जी बताए जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष का एक नियमित पैटर्न है. जब सब कुछ उनके पक्ष में होता है, तब न्यायपालिका, चुनाव आयोग और सर्वेक्षण स्वीकार्य होते हैं. लेकिन जैसे ही परिणाम उनके खिलाफ जाते हैं, वे सभी संस्थानों पर सवाल उठाने और हमला करने लगते हैं. वे इस तरह दोनों तरफ से नहीं खेल सकते. बिहार में एनडीए Government बनाएगी.

जस्टिस गवई पर हुए हमले की घटना पर भाजपा नेता ने कहा कि यह दुखद और निंदनीय घटना है. जितनी निंदा की जाए, कम है. जस्टिस गवई संवैधानिक पद पर हैं और उन्होंने विनम्रता व संयम के साथ स्थिति का सामना किया, जो प्रशंसनीय है. दोषियों पर कार्रवाई होगी. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवसेना (यूबीटी) इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रही है.

डीकेएम/एएस