New Delhi, 6 अक्टूबर . चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद Political सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एनडीए नेता चुनाव की तारीखों को लेकर उत्साहित हैं. Union Minister और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने भी बिहार चुनाव की तारीखों का स्वागत किया और प्रदेश में एनडीए की जीत का दावा किया.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर चुनाव घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, “आज चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का हार्दिक स्वागत करता हूं. लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर भाजपा सहित एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. एनडीए के परिश्रमी और समर्पित कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर जन-जन तक Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की डबल इंजन Government की जनकल्याणकारी योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड देंगे.”
प्रदेश में एक बार फिर से एनडीए की Government आने का दावा करते हुए प्रधान ने कहा, “बिहार की जनता इस लोकतांत्रिक पर्व में पूरे उत्साह और सक्रिय भागीदारी के साथ 14 नवंबर को एक बार फिर सुशासन को समर्पित एनडीए Government को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाकर ‘विकसित भारत-विकसित बिहार’ के संकल्प को साकार करने का निर्णय लेने जा रही है.”
विपक्ष द्वारा चुनाव की तारीख को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “विपक्ष का काम ही सवाल उठाना है. विपक्ष कई बार बेबुनियाद और झूठे सवाल उठाते हैं, लेकिन बिहार की जनता सब जानती है. उन्होंने एनडीए Government का काम अपनी आंखों से देखा है. आज बिहार में सड़कों की हालत देखिए, बिहार में चमचमाती सड़कें और बेहतर कनेक्टिविटी है. Patna और पूर्णिया एयरपोर्ट सहित कई एयरपोर्ट बन चुके हैं. Patna से आठ वंदे India ट्रेनें चल रही हैं, अब तो मेट्रो भी शुरू हो गई है. गांव-गांव तक बिजली पहुंची है, बिजली सस्ती हुई है, Governmentी कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा है, माताओं-बहनों के खातों में 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता भेजी जा रही है, किसानों के खातों में ढाई लाख रुपए तक की मदद पहुंची है.”
उन्होंने कहा, “यह सब Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व का परिणाम है. बिहार की जनता पीएम मोदी को दिल से प्यार करती है और नीतीश कुमार पर भरोसा करती है. यह जमीनी सच्चाई है. बिहार में विकास हुआ है और जनता उसी के साथ खड़ी है.”
बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बिहार की 243 सीटों पर मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
–
एससीएच/डीएससी