पीयूष गोयल ने एमएचएम ग्रुप के चेयरमैन शेख मंसूर अल थानी के साथ की बैठक

New Delhi, 6 अक्टूबर . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय 6 से 7 अक्टूबर तक कतर के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने एमएचएम ग्रुप के चेयरमैन शेख मंसूर अल थानी से मुलाकात की.

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि एमएचएम ग्रुप के चेयरमैन शेख मंसूर अल थानी के साथ बैठक की. एक भारतीय स्टार्टअप में ग्रुप के निवेश की सराहना की और India के जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा प्रस्तुत आगे के निवेश अवसरों एवं विकास के अवसरों पर चर्चा की.

पीयूष गोयल ने कतर-India संयुक्त व्यापार एवं वाणिज्य आयोग की बैठक में शिरकत की. इस यात्रा से स्पष्ट होता है कि India कतर के साथ अपने व्यापार एवं निवेश संबंधों को कितना महत्व देता है. कतर, खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में India का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है और 2024-25 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 14 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है.

गोयल की यह पहली कतर यात्रा है, जिसमें उनके साथ विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्यापार प्रदर्शन की समीक्षा, मौजूदा व्यापार बाधाओं और गैर-शुल्क मुद्दों का समाधान और व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के अवसरों की तलाश पर व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है.

वार्ता में प्रस्तावित भारत-कतर एफटीए पर विचार-विमर्श शामिल होने का अनुमान है, साथ ही व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के लिए संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा होगी, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और ज्यादा मजबूत होगा. India और कतर के बीच बहुआयामी साझेदारी को गहरा करने के उद्देश्य से वित्त, कृषि, पर्यावरण, पर्यटन, संस्कृति एवं स्वास्थ्य सेवा जैसे अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा भी बैठक का अभिन्न अंग होगा.

डीकेपी/