Patna, 6 अक्टूबर . चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद Political दलों में हलचल तेज हो गई है. दो चरणों में होने वाले मतदान और 14 नवंबर को मतगणना की घोषणा के बाद नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. जहां कांग्रेस और Samajwadi Party (सपा) ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया, वहीं कुछ नेताओं ने निष्पक्ष चुनाव की मांग को जोरदार तरीके से उठाया.
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि चुनाव की घोषणा लोकतंत्र का महापर्व है, जिसका बिहार की जनता को बेसब्री से इंतजार था.
उन्होंने कहा, “हमें तैयारी के लिए बहुत कम समय मिला है, लेकिन हम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे. इंडिया गठबंधन के नेता जल्द ही रणनीति बनाकर चुनावी तैयारियों में जुट जाएंगे.”
राजेश कुमार ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सभी निर्णयों का पालन किया जाएगा और गठबंधन पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगा.
वहीं, Samajwadi Party के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बिहार में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की Government को सत्ता से हटाना है. 14 नवंबर को मतगणना के बाद इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ Government बनाएगा.”
मेहरोत्रा ने निष्पक्ष चुनाव पर जोर देते हुए कहा कि Supreme court की निगरानी में चुनाव हो रहे हैं और यदि भाजपा या चुनाव आयोग ने कोई गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो बिहार में बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा, जिसे कोई भी Government दबा नहीं पाएगी.
Samajwadi Party के एक अन्य नेता एसटी हसन ने कहा कि विपक्ष एक चरण में चुनाव कराने के पक्ष में था, लेकिन आयोग ने दो चरणों में मतदान का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, “चुनाव तो होने ही थे. हम चाहते थे कि यह एक ही चरण में हो, लेकिन अब जो तारीखें तय हुई हैं, हम उसका स्वागत करते हैं और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे.”
–
एकेएस/डीएससी