New Delhi, 6 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने Supreme court के चीफ जस्टिस बीआर गवई के साथ किए गए दुर्व्यवहार की निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसे आचरण से हर भारतीय आहत है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश के मुख्य न्यायाधीश के साथ जिस प्रकार का व्यवहार करने का प्रयास किया गया, उसकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) निंदा करती है. इस प्रकार का आचरण हर भारतीय को आहत करता है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की नजर में इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है. यह न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि हर भारतीय को आहत करती है, क्योंकि इस तरह का व्यवहार India की सामाजिक परंपरा, संवैधानिक गरिमा और सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप नहीं है. संविधान की मर्यादा का पालन करना हर भारतीय का अनिवार्य कर्तव्य है. Prime Minister Narendra Modi ने भी इस घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है.
सुधांशु त्रिवेदी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में जबसे टीएमसी की Government आई है, हिंसा, मर्यादाओं को ध्वस्त करना, कानून व्यवस्था को ध्वस्त करना, ये बहुत सामान्य बात हो गई है. इसके साथ-साथ पश्चिम बंगाल की Government और वहां की Chief Minister ममता बनर्जी की असंवेदनशीलता भी पराकाष्ठा के पार है. आप सभी जानते हैं कि इस समय उत्तरी बंगाल का अधिकांश हिस्सा बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है. दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल की Chief Minister का मीडिया में वीडियो उपलब्ध है कि वो कोलकाता में एक उत्सव में नृत्य कर रही हैं. ये दोनों चित्र अपने आप में हृदय-विदारक हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जनसेवा में लगे हमारे नेताओं पर जानलेवा और हिंसक हमला अपने आप में बेहद दुखद और चिंताजनक है. आज हम पश्चिम बंगाल Government से पूछना चाहते हैं कि अगर आपके राज में सांसद और विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं, अगर उन पर इतना क्रूर हमला हो सकता है, और अगर पश्चिम बंगाल Government और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के सभी नेता चुप रहते हैं तो यह चुप्पी लोकतंत्र के लिए वाकई बहुत बड़ी क्षति है.
वहीं, पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मैं आज Supreme court परिसर में India के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर हुए हमले की निंदा करता हूं. यह बेहद निंदनीय है और वास्तव में India के संविधान पर हमला है.
उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से न्यायमूर्ति गवई का सम्मान करता हूं और बाढ़ प्रभावित उत्तर बंगाल, जहां मैं अभी डेरा डाले हुए हूं, से उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजता हूं.
–
डीकेपी/