Mumbai , 6 अक्टूबर . हरियाणवी संगीत की दुनिया में एक नया आयाम लाने वाली गायिका रेणुका पंवार का नया गाना ‘नागन काली’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. गायिका ने Monday को गाने की रिलीज डेट के साथ मोशन वीडियो social media पर पोस्ट किया.
रेणुका ने इंस्टाग्राम पर गाने का मोशन वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “पूरा गाना 7 अक्टूबर को आएगा. नागन काली.”
मोशन वीडियो में रेणुका ट्रेडिशनल परिधान में नजर आ रही हैं, लाल घाघरा-चोली और भारी जेवरों से सजी, जो उनकी ग्रेसफुल मूव्स को आकर्षक बनाते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में गाने का टीजर प्ले हो रहा है, जिसमें बीट्स इतने मजेदार हैं कि सुनते ही डांस फ्लोर पर उतरने का मन करने लगता है. रेणुका की स्माइल और एक्सप्रेशंस गाने की थीम को परफेक्टली कैप्चर करते हैं.
रेणुका पंवार का सफर किसी इंस्पिरेशनल स्टोरी से कम नहीं. उत्तर प्रदेश के खेकड़ा में जन्मीं रेणुका को Haryana की मिट्टी ने असली पहचान दी. स्कूल के दिनों से ही डांस और सिंगिंग में रुचि रखने वाली रेणुका ने 2019 में अपने पहले सॉन्ग ‘सुन सुनियो’ से डेब्यू किया, लेकिन असली ब्रेकथ्रू 2020 में ’52 गज का दामन’ से मिला.
इस हिट ने रेणुका को नेशनल लेवल पर स्टार बना दिया. उसके बाद ‘ठुमक ठुमक’ जैसे एल्बम और ‘श्यानो’ और ‘डीजे पे नचूंगी’ जैसे ट्रैक्स ने उनकी फैन फॉलोइंग को काफी बढ़ाया.
रेणुका न सिर्फ सिंगर हैं, बल्कि मॉडल और सोशल इन्फ्लुएंसर भी हैं, जो हरियाणवी कल्चर को ग्लोबल स्टेज पर ले जा रही हैं.
रेणुका पंवार पारंपरिक हरियाणवी धुनों को मॉडर्न म्यूजिक के साथ जोड़ती हैं और Bollywood के कुछ प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं. उनका हाल ही में गाना ‘श्यानो’ रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.
–
एनएस/एबीएम