इंदौर : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 36 लाख रुपए के जेवरात और नकदी बरामद

इंदौर, 6 अक्टूबर . Madhya Pradesh के इंदौर जिले में कनाडिया Police ने शहर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को Rajasthan से गिरफ्तार किया. Police को आरोपी के पास से चोरी किए गए 36 लाख रुपए के जेवरात और नकदी बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार आरोपी का नाम रमेश है, जिससे पूछताछ में गिरोह के अन्य राज्यों में फैले नेटवर्क के चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसके बाद Police ने टीम बनाकर नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है.

इंदौर के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कनाडिया थाना क्षेत्र के मानवता नगर, आलोक नगर और आसपास की कॉलोनियों में लगातार चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. चोरी की तहरीर के बाद Police ने सघन जांच शुरू की. करीब 30 से 45 दिन तक सबूत जुटाने के बाद Rajasthan के कोटपुतली जिले के निवासी रमेश को गिरफ्तार किया गया.

Police को पूछताछ में रमेश से पता चला कि उसका साथी परमिंदर (Haryana निवासी) फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में Police जुटी है. परमिंदर की गिरफ्तारी के लिए Police ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके साथ ही रमेश ने चार घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है.

Police के मुताबिक, यह गिरोह Madhya Pradesh, Rajasthan , तेलंगाना, Maharashtra और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. गिरोह सुबह शहर में घूमकर रेकी करता था और शाम होने के बाद ग्रुप बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. इसके बाद चोरी किए गए जेवरात और नकदी को आपस में बांट लिया जाता था.

गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए कनाडिया Police की टीमें तीन से चार राज्यों में जाएंगी. Police को उम्मीद है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य चोरियों के मामले भी सुलझ सकते हैं.

एसएके/एबीएम