हर वर्ग की सेवा का है संकल्प: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Bhopal , 6 अक्टूबर . Madhya Pradesh के विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर वर्ग की सेवा का संकल्प है.

विदिशा के बिलकिसगंज स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि मैं अपनी जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा. बिलकिसगंज में हेल्थ कैंप लगाया है. सभी माताएं-बहनें अपना चेकअप जरूर कराएं, और अगर कोई बीमारी निकलती है तो चिंता की बात नहीं है, हम पूरा इलाज भी करवाएंगे. क्योंकि दीन-दुखियों की सेवा ही भगवान की पूजा है.

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की एक बड़ी पहल है. इस योजना के साथ अब लखपति दीदी अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की आमदनी बढ़ाने पर फोकस किया गया है.

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने मुझे ग्रामीण विकास मंत्री का भी दायित्व दिया है. हमारा उद्देश्य है कि हर बहन की आमदनी स्व-सहायता समूहों के माध्यम से बढ़ाई जाए. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बहन सालाना कम से कम एक लाख रुपए कमाए, तभी सच्चे अर्थों में उनकी जिंदगी बदलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र Government महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और स्व-सहायता समूहों को इस दिशा में मजबूत माध्यम बनाया जाएगा.

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि Prime Minister आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अब तक मध्यप्रदेश को 19 लाख मकान दिए जा चुके हैं. जिन लोगों के नाम Prime Minister आवास योजना की सूची में नहीं थे, उनका भी सर्वे किया जा रहा है और उनके भी नाम सूची में जोड़े जाएंगे.

Union Minister ने कहा कि कोई भी गरीब कच्चे घर में नहीं रहेगा. जिन स्थानों पर अब तक बिजली नहीं पहुंची, वहां भी बिजली पहुंचाई जाएगी. अगर कहीं पांच घर भी बने होंगे, तो वहां भी बिजली देकर रहेंगे. हमारी Government का लक्ष्य है कि, हर गरीब को पक्का मकान, बिजली और सम्मानजनक जीवन मिले.

चौहान ने कहा, ”कई जगह किसानों ने बताया कि भारी बारिश से उनकी सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है. हम पूरी गंभीरता के साथ Government से बात करके उचित सर्वे कराएंगे. सर्वे के बाद किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा. केंद्र और राज्य Governmentें किसानों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए लगातार समन्वय में काम कर रही हैं. किसानों को किसी भी हाल में नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और हर पात्र किसान को योजना का लाभ समय पर मिल सके, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.”

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प है कि सीहोर जिला टीबी से पूरी तरह मुक्त हो. इसके लिए डॉक्टरों की टीम सर्वे कर रही है. टीबी के मरीजों को मुफ्त दवाई दी जाएगी, पोषण की व्यवस्था की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हों. उन्होंने कहा कि अब तक 500 मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 90 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. सभी मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

एसएनपी/डीएससी