New Delhi, 6 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उन अफवाहों पर विराम लगाया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला नहीं निकल रहा है. तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में ‘ऑल इज वेल’ है. सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकल चुका है.
राजधानी दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेता ने कहा कि तीन से चार दिनों में सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. इंडिया ब्लॉक एनडीए से पहले सीटों का बंटवारा कर लेगा. इसीलिए, यहां सबकुछ ठीक है. एनडीए को चिंता करने की जरूरत नहीं है. एनडीए को अपने बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत है.
राजद नेता ने कहा कि महागठबंधन में किसी तरह का कोई संकट नहीं है. मुकेश सहनी हमारे साथ हैं और रहेंगे. हम तेजस्वी Government बनाने के लिए तैयार हैं.
बिहार में चुनाव को लेकर राजद नेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है कि वह जिम्मेदारी और पारदर्शिता से काम करे और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे. उन्हें हमारी ओर से पूरा सहयोग मिलेगा. बिहार लोकतंत्र का गढ़ है. अगर चुनाव आयोग Governmentी दबाव में काम करेगा, किसी के रिमोट कंट्रोल से चलेगा, लोगों के मताधिकार को छीनने की कोशिश करेगा या किसी को इससे वंचित करेगा, तो जन आंदोलनों के माध्यम से इसका कड़ा प्रतिरोध किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम Chief Minister नीतीश कुमार के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं. हालांकि, सार्वजनिक मंचों पर उनका असामान्य व्यवहार चिंता का विषय बन गया है. तेजस्वी यादव ने एक वीडियो साझा कर सवाल उठाया है कि Chief Minister की वर्तमान स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है और किस कारण ऐसा हुआ है.
उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है, वो बीमार हैं. कुर्सी पर बने रहने के लिए वो अब ठीक नहीं हैं. लोग अपने स्वार्थ के लिए उनके नाम को आगे कर रहे हैं. बिहार की जनता सबकुछ देख रही है और विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी.
–
डीकेएम/एबीएम