New Delhi, 6 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने चुनाव का स्वागत किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए समस्त बिहारवासियों को बधाई. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में एनडीए Government ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास और सुशासन की नई दिशा दी है. आज बिहार, गरीब कल्याण के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव का साक्षी बन रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार की जनता इस बार भी विकास की राजनीति को चुनेगी.
उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दो चरणों में संपन्न होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी. लोकतंत्र की जननी बिहार की जागरूक जनता से यह अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और राज्य के सतत विकास एवं प्रगति के लिए फिर से एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं.
बिहार के उपChief Minister विजय कुमार चौधरी ने बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, “लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव आयोग की अपनी जिम्मेदारी है. उनके द्वारा लिया गया निर्णय और तय किया गया समय का लोकतंत्र के प्रेमी स्वागत करेंगे.
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार में आगामी 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा का जदयू परिवार की ओर से स्वागत है. यह विधानसभा चुनाव इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे अगले पांच साल के लिए नई Government के साथ-साथ अगले 25 साल के लिए बिहार के विकास की दिशा और भविष्य भी तय होगा.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता अगले पांच साल में बिहार के हर जिले में उद्योग लगाने, दो करोड़ से अधिक माताओं-बहनों के स्वरोजगार के सपनों को पूरा करने, एक करोड़ से अधिक युवाओं को Governmentी नौकरी या रोजगार दिलाने, करीब दो करोड़ उपभोक्ताओं को 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली का लाभ मिलना जारी रखने, राज्य के किसानों, बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान बनाए रखने के लिए वोट करेगी. बिहार में इस समय कुल 1 लाख 84 हजार 246 करोड़ रुपए के एक्सप्रेसवे और हाईवे बन रहे हैं. इस चुनाव में बिहार की जनता अगले पांच साल में उन परियोजनाओं को पूरा कराने और राज्य के किसी भी कोने से 3.5 घंटे में Patna पहुंचने के सपने को धरातल पर साकार करने के लिए वोट करेगी.
संजय कुमार झा ने आगे कहा कि बिहार में जहां भी जा रहा हूं, आम लोग प्रचंड बहुमत के साथ फिर से डबल इंजन Government बनाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं. जन रुझान को देखते हुए मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव के बाद फिर से Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की एनडीए Government बनेगी और अगले पांच साल में बिहार देश के टॉप टेन स्टेट में पहुंचेगा. यह चुनाव इस बात का प्रमाण भी बनेगा कि बिहार के विकास की तेज रफ्तार को अब झूठ फैला कर, प्रपंच करके या लोगों को झांसा देकर रोका नहीं जा सकता है.
–
डीकेपी/