राहुल गांधी को जननायक कहना ‘जननायक’ का अपमान : नितिन नबीन ‎

Patna, 6 अक्टूबर . कांग्रेस के नेताओं द्वारा Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जननायक बताए जाने को भाजपा ने ‘जननायक’ का अपमान बताया है. बिहार के मंत्री और भाजपा के नेता नितिन नबीन ने कहा कि राहुल गांधी को जननायक कहना कहीं से उचित नहीं है. ‎बिहार के पूर्व Chief Minister कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहा जाता है. ‎

‎बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि ये लोग कहते रहे हैं कि जननायक का अपमान नहीं करना चाहिए. जनता से जुड़कर कभी काम किया हो, उनको जननायक कहा जाता है. हर व्यक्ति को जननायक की उपाधि नहीं दी जाती है. ‎

‎उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसका जनता से जुड़ाव ही नहीं है, उसे जननायक कहना जननायक का अपमान है. ‎

‎बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के Chief Minister नीतीश कुमार पर बयानों के जरिए कटाक्ष किए जाने पर मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि Political मर्यादा और हदें इतनी पार नहीं करनी चाहिए कि राजनीति की सब बातें खत्म हो जाएं. तेजस्वी यादव किस प्रकार के संस्कार में रहे हैं और उनके कई तरह के कार्यों की चर्चा है, उस पर हम लोग टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. ‎

‎उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की छवि ही है, जिससे उन्होंने 20 वर्षों तक बिहार की सेवा की है. उनकी क्या छवि है, यह बिहार की जनता जानती है.

Patna मेट्रो की शुरुआत पर मंत्री ने कहा कि बिहार की प्रगति का यह नया अध्याय है. Patna मेट्रो का शुभारंभ केवल एक परिवहन परियोजना नहीं, बल्कि बिहार की बदलती तस्वीर और उभरती संभावनाओं का प्रतीक है. यह परियोजना राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रगति का नया मार्ग प्रशस्त करेगी. तेज, सुलभ और हरित परिवहन से जहां आम नागरिकों के जीवन में सुविधा और समय की बचत होगी, वहीं व्यापार, रोजगार और निवेश के नए द्वार भी खुलेंगे. ‎

‎उन्होंने कहा, “यह मेट्रो लाइन केवल Patna की सीमाओं तक सीमित नहीं है, यह बिहार की प्रगति, आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की नई पहचान बनने जा रही है.” ‎

‎– ‎

एमएनपी/एबीएम ‎