नोएडा : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

नोएडा, 6 अक्टूबर . नोएडा थाना फेज-2 Police ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. Police ने गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, चाकू, मोबाइल, नकदी और कार की नंबर प्लेट बरामद की हैं.

जानकारी के अनुसार, Police एचपी पेट्रोल पंप तिराहा, सेक्टर-82 पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की एक स्कूटी पर सवार तीन संदिग्धों को रोका गया. तलाशी में अभियुक्त हेमंत कुमार उर्फ मोनू उर्फ आकाश (निवासी गीता कॉलोनी, दिल्ली) के पास से एक चाकू, लोहे के उपकरण, एक मोबाइल और 10,000 रुपए नकद बरामद हुए.

दूसरे अभियुक्त अमित (निवासी लखनावली, सूरजपुर) से एक चाकू, चकोर मैग्नेट, मोबाइल और 10,000 रुपए नकद, जबकि तीसरे अभियुक्त बलजीत उर्फ बॉबी (निवासी विकासपुरी, दिल्ली) से 30,000 रुपए नकद मिले. Police ने मौके पर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से चार ब्रेजा कार की नंबर प्लेट, एक प्लास, एक पेंचकस और एक वायर कटर भी बरामद किया.

पूछताछ में हेमंत और अमित ने बताया कि वे स्कूटी से रात में रेकी कर ब्रेजा गाड़ियां चोरी करते थे और चोरी की गाड़ियों को अपने साथी बॉबी को 50-50 हजार रुपए में बेच देते थे. हेमंत वाहन की खिड़की का लॉक तोड़ने के लिए लोहे के उपकरण का इस्तेमाल करता था, जबकि अमित स्टियरिंग लॉक तोड़ने के लिए मैग्नेट का उपयोग करता था.

बरामद नंबर प्लेटों से यह खुलासा हुआ कि हाल ही में सेक्टर-110 और सेक्टर-22 से दो ब्रेजा कारें चोरी की गई थीं. गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. हेमंत पर हत्या, चोरी, धोखाधड़ी समेत 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. अमित पर भी चोरी, आयुध अधिनियम और आबकारी अधिनियम से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं.

वहीं, बलजीत के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी और लूटपाट से संबंधित मामले दर्ज हैं. Police के मुताबिक, इनकी गिरफ्तारी से एनसीआर क्षेत्र में लगातार हो रही ब्रेजा कार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

पीकेटी/एबीएम