आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम, नागालैंड यूनिवर्सिटी ने विकसित किया लचीला सुपरकैपेसिटर

New Delhi, 6 अक्टूबर . नागालैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक लचीला सुपरकैपेसिटर विकसित किया है जो अगली पीढ़ी के पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों को शक्ति प्रदान करने में सक्षम है. इस नई खोज से India में ऊर्जा संग्रहण की तकनीक में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है.

इससे India की बैटरी आयात पर निर्भरता कम करने और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मदद मिलेगी.

यह शोध Bengaluru के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) द्वारा समर्थित है. इसे राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) ने वित्तीय सहायता प्रदान की है.

साइंटिफिक जर्नल आरएससी एडवांसेज में प्रकाशित शोधपत्र में कहा गया है कि इस डिवाइस का इस्तेमाल स्वास्थ्य निगरानी उपकरणों, इंटरनेट से जुड़ी छोटी-छोटी मशीनों और रोबोटिक्स में किया जा सकता है. इसके अलावा, इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों में भी हो सकता है, जिससे वाहनों की ऊर्जा बचाने और बेहतर प्रदर्शन देने की संभावना बढ़ जाएगी.

यह सुपरकैपेसिटर इलेक्ट्रिक वाहनों के ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बना सकता है. उदाहरण के तौर पर, जब इलेक्ट्रिक वाहन ब्रेक लगाता है तो इसकी ऊर्जा को सुपरकैपेसिटर संग्रहित कर बैटरी की उम्र बढ़ा सकता है.

नागालैंड विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विजेथ एच ने कहा, “इस डिवाइस में लचीलापन, ज्यादा ऊर्जा संग्रहण क्षमता और टिकाऊपन जैसे गुण हैं, जो भविष्य के पोर्टेबल और पहनने वाले तकनीकी उपकरणों के लिए बहुत जरूरी हैं. अध्ययन के दौरान तीन धातुओं टंगस्टन, वैनेडियम और कोबाल्ट को मोलिब्डेनम डिसेलेनाइड नामक पदार्थ में मिलाकर ऊर्जा संग्रहण की क्षमता पर जांच की गई. इनमें कोबाल्ट सबसे अच्छा परिणाम दिखाने वाला पाया गया.”

यह नई तकनीक नागालैंड यूनिवर्सिटी के एडवांस्ड मैटेरियल्स फॉर डिवाइस एप्लीकेशन (एएमडीए) अनुसंधान प्रयोगशाला में विकसित की गई है.

यह डिवाइस 34.54 वॉट घंटे प्रति किलो ऊर्जा संग्रहित कर सकता है और 10,000 बार चार्ज और डिस्चार्ज करने के बाद भी अपनी क्षमता को बरकरार रखता है. इसे बार-बार मोड़ने और घुमाने के बावजूद इसकी कार्यक्षमता बनी रहती है. यह गुण इसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए बेहद उपयुक्त बनाता है.

आज के समय में जब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रिक वाहन और नवीकरणीय ऊर्जा तेजी से बढ़ रहे हैं, तब ऊर्जा संग्रहण के लिए भरोसेमंद और सक्षम उपकरणों की मांग भी लगातार बढ़ रही है. नागालैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने लचीलापन, टिकाऊपन और उच्च ऊर्जा क्षमता को जोड़कर इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

पीके/वीसी