गुरु रंधावा का नया गाना ‘पैन इंडिया’ रिलीज, ‘पार्टी एंथम’ ने मचाई धूम

Mumbai , 6 अक्टूबर . मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर गुरु रंधावा का गाना ‘पैन इंडिया’ Monday को रिलीज हो गया है. इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने एक पोस्ट के जरिए दी.

गुरु ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का एक क्लिप शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ” ‘पैन इंडिया’ रिलीज हो गया है और इस बार पहले कहीं ज्यादा धमाल मचाने आया है जैसे कभी नहीं लगा. गाने को सीधा स्ट्रीम करें. हम पूरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने आए हैं. आहसी ने बहुत बढ़िया काम किया है.”

टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज हुआ यह गाना गुरु रंधावा की आवाज और गुरजीत गिल के बोल का शानदार मेल है. गाने की कोरियोग्राफी यश कदम ने की है, जिसने इस ट्रैक को और भी आकर्षक बना दिया.

‘पैन इंडिया’ का म्यूजिक, लिरिक्स और विजुअल्स का मिश्रण इसे एक परफेक्ट पार्टी एंथम बनाता है, जो न सिर्फ पंजाबी म्यूजिक प्रेमियों, बल्कि पूरे देश के संगीत फैंस को झूमने पर मजबूर कर देगा.

गाने में आहसी नाम की डांसर के सिजलिंग डांस मूव्स और स्टाइलिश अंदाज ने सबका ध्यान खींचा है. उनके शानदार डांस स्टेप्स गाने को एक नए स्तर पर ले गए हैं. दूसरी ओर, गुरु रंधावा अपने चिर-परिचित स्टाइलिश लुक में नजर आए, जो फैंस को खूब भा रहा है.

दिलचस्प बात यह है कि गाने में गुरु के साथ डांसर आहसी की पहचान छिपाई गई है. वहीं, इंस्टाग्राम पर भी उसका नाम बस अहसी है. डांस वीडियो में भी उन्होंने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. social media पर फैंस गाने की तारीफ के साथ-साथ इस डांसर की पहचान जानने के लिए भी बेताब हैं.

‘पैन इंडिया’ अपनी धमाकेदार बीट्स और जोशीले वाइब्स के साथ पहले ही फैंस का दिल जीत रहा है.

एनएस/एएस