नोएडा, 6 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. Sunday रात से ही आसमान में काले बादल छा गए और हल्की-हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने लगीं. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 6 अक्टूबर के लिए एनसीआर और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.
विभाग के अनुसार दिनभर अलग-अलग समय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक, सुबह से लेकर रात तक कई चरणों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह, दोपहर, शाम और रात, चारों समय बारिश के साथ आंधी-तूफान का असर रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर को अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. वहीं, नमी का स्तर 70 से 93 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. मौसम ठंडा और उमस भरा भी रहेगा. तेज हवाओं और बारिश के कारण यातायात पर असर पड़ सकता है. कई जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है.
वहीं, बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 7 अक्टूबर को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, इसके बाद 8 अक्टूबर से मौसम साफ होना शुरू होगा और 9 से 11 अक्टूबर तक आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. इस दौरान दिन का तापमान 32 से 33 डिग्री और रात का तापमान 21 डिग्री के आसपास रहेगा.
अक्टूबर की शुरुआत में एनसीआर में बारिश ने लोगों को अचानक ठंडक का एहसास करा दिया है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक तीन से चार दिनों में ही स्थिति फिर सामान्य हो जाएगी.
–
पीकेटी/एएस