खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘गजब तोहार नैना’ जल्द होगा रिलीज

Mumbai , 6 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा के मशहूर Actor और गायक खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘गजब तोहार नैना’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस बात की जानकारी देते हुए खेसारी लाल ने रिलीज डेट के साथ पोस्टर शेयर किया है.

Actor ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्टर जारी किया, जिसमें लिखा है कि ‘गजब तोहार नैना’ 7 अक्टूबर 2025 को सुबह 6:45 बजे रिलीज होगा.

इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ मशहूर Bollywood सिंगर शिल्पा राव ने भी अपनी आवाज दी है. गाने के बोल टूनटून यादव ने लिखे हैं, जो अपनी गीत लेखन कला के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री में खासा नाम रखते हैं. वहीं, गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है.

‘गजब तोहार नैना’ एक रोमांटिक गाना बताया जा रहा है, जिसमें भोजपुरी संगीत की मिठास के साथ-साथ आधुनिक बीट्स का तड़का भी होगा. खेसारी लाल यादव की गायकी और उनके अभिनय का जलवा हमेशा की तरह इस गाने में भी देखने को मिलेगा.

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के उन सितारों में से हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है. उनके गाने और फिल्में न सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश में, बल्कि पूरे देश में दर्शकों के बीच भी खूब पसंद किए जाते हैं.

खेसारी लाल ने अभिनय की शुरुआत साल 2011 में पहली बार भोजपुरी फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से की थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब वह काफी हिट फिल्में दे चुके हैं.

खेसारी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द आकांक्षा पुरी के साथ फिल्म अग्निपरीक्षा में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें आकांक्षा पुरी और खेसारी लाल यादव के साथ नीलम गिरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

इसके अलावा, सुशील सिंह, प्रकाश जैश, और विनोद मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

एनएस/वीसी