मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उत्तराखंड महोत्सव में की शिरकत, कहा- दिल्ली संस्कृतियों का संगम

New Delhi, 5 अक्‍टूबर . दिल्ली के रोहिणी में Sunday को उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन किया गया. रोहिणी के सेक्‍टर-10 में आयोजित इस महोत्‍सव में मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने शिरकत की. कार्यक्रम में आयोजकों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ सीएम का स्वागत किया.

इस दौरान उन्‍होंने उत्तराखंड के लोकगीत और नृत्य का लुफ्त उठाया. इस अवसर पर दिल्ली Government में कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, विधायक कुलवंत राणा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे.

Chief Minister रेखा गुप्ता ने ‘उत्तराखंड महोत्सव’ में शामिल होने पर कहा, “दिल्ली की संस्कृति ऐसी है कि हर राज्य के लोग यहां आकर रहते हैं. शायद ही कोई ऐसा राज्य हो जिसके लोग इस शहर में न रहते हों. यह एक बड़े परिवार की तरह है और हमें मिलकर इस परिवार को आगे बढ़ाना चाहिए. सबको मिलकर दिल्‍ली को संवारना और सजाना है और इकट्ठे होकर अपने सुख-दुख साझा करने हैं.

Chief Minister रेखा गुप्ता ने आधिकारिक social media प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट में लिखा, “रोहिणी के सेक्टर-10 में आयोजित ‘हम सबका उत्तराखंड’ म्यूजिक इवेंट और ‘उत्तराखंड के सितारे’ अवॉर्ड समारोह में सम्मिलित हुई. दिल्ली केवल राजधानी नहीं, संस्कृतियों का संगम है. यही विविधता दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत है.’

उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे लिखा, “हमारी Government इस भावनात्मक एकता को सम्मान देने के लिए राजधानी में हर संस्कृति, हर समुदाय को मंच दे रही है, ताकि हर नागरिक अपने योगदान पर गर्व महसूस कर सके. दिल्ली और उत्तराखंड का संबंध भावनाओं, संस्कृति और अपनत्व से जुड़ा है. उत्तराखंड की परंपराओं ने दिल्ली की संस्कृति को और समृद्ध किया है. इस अवसर पर दिल्ली Government में कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, विधायक कुलवंत राणा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे.”

वहीं, सीएम रेखा गुप्‍ता ने एक अन्‍य पोस्‍ट में लिखा, ‘वेस्ट एनक्लेव, पीतमपुरा में मैथिली ब्राह्मण सभा, दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय ब्राह्मण सम्मेलन में सम्मिलित हुई. भगवान परशुराम का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम है. उनके आदर्श हमें यह सिखाते हैं कि धर्म का सार केवल आचरण में नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व में भी निहित है. आप सबका सहयोग, दिल्ली के सर्वांगीण विकास और हर वर्ग की प्रगति के लिए हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है.

एएसएच/डीकेपी