ईरान से वापस लौटा अमृतसर का युवक, तरुण चुघ ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर का जताया आभार

New Delhi, 5 अक्टूबर . पंजाब के अमृतसर का युवक गुरप्रीत सिंह, जो मानव तस्करों के शिकार होने के बाद ईरान में फंस गया था, India Government के त्वरित हस्तक्षेप के बाद सुरक्षित रूप से घर लौट आया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने Sunday को गुरप्रीत की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए Prime Minister Narendra Modi और विदेश मंत्री एस. जयशंकर का आभार व्यक्त किया.

भाजपा नेता तरुण चुघ ने अमृतसर में से बात करते हुए कहा कि यह मामला बेहद भावनात्मक और संवेदनशील है, क्योंकि गुरप्रीत का परिवार social media पर उसकी पीड़ा का वीडियो सामने आने के बाद दो सप्ताह से लगातार चिंता में जी रहा था.

उन्होंने कहा, “Government के समय पर हस्तक्षेप के कारण युवक को बचा लिया गया है और उसे उसके परिवार से मिला दिया गया है. हम Prime Minister, विदेश मंत्री और भारतीय उच्चायोग द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए उनके प्रयासों की तहे दिल से सराहना करते हैं.”

अपने कष्टदायक अनुभव को याद करते हुए गुरप्रीत ने को बताया कि उन्होंने शुरू में कानूनी तरीकों से ब्रिटेन के लिए छात्र और पर्यटक वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन बार-बार अस्वीकृति के बाद उन्होंने एक एजेंट की मदद ली.

उन्होंने कहा, “एजेंटों ने मुझे दूसरे रास्ते से विदेश भेजने का वादा किया था, लेकिन ईरान पहुंचते ही उन्होंने मुझे एक होटल के कमरे में बंद कर दिया और पैसे मांगने लगे. मेरे साथ कुछ और लोग भी थे, जिनमें Rajasthan का एक व्यक्ति भी शामिल था, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह India लौटा है या नहीं.”

गुरप्रीत ने यह भी कहा, “वे मेरे परिवार को फोन करते थे और 50 लाख रुपए की मांग करते थे. वे मुझे मारते भी थे और मुझे लगातार धमकाते रहते थे. ऐसा लगता था कि मैं कभी जिंदा वापस नहीं लौट पाऊंगा.”

उन्होंने कहा कि हमें शारीरिक और मानसिक यातना दी गई. मैं अन्य युवाओं से एजेंटों के झूठे वादों में न फंसने की अपील करता हूं.

उन्होंने कहा, “मैं यह गलती दोबारा कभी नहीं दोहराऊंगा. मैं दूसरों से कहना चाहता हूं कि वे केवल कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करें.”

भाजपा नेता तरुण चुघ ने युवा पीढ़ी को एजेंटों के बहकावे में आने से सावधान किया, जो उन्हें आसानी से विदेश में बसने का सपना दिखाकर लुभाते हैं.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “कोई भी अवैध रास्ता या शॉर्टकट समृद्धि नहीं ला सकता, यह केवल दुख और खतरा ही लाता है.”

गुरप्रीत के पिता बलकार सिंह ने India Government और विदेश मंत्रालय को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने राहत भरी आवाज में कहा, “मेरा बेटा 14 दिनों तक ईरान में फंसा रहा और उसे बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा, लेकिन Government ने हर कदम पर हमारी मदद की और अब वह सुरक्षित घर वापस आ गया है.”

एकेएस/डीकेपी