मुरादाबाद, 5 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कटघर थाना Police ने Sunday की देर शाम चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या में शामिल थे.
मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश Police की गोली लगने से घायल हो गए. आरोपियों की पहचान अविनाश और रोहित के रूप में की गई है. इनके साथियों अक्कू शर्मा और जतिन को Police ने Sunday सुबह ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. चारों बदमाश बजरंग दल से जुड़े शोभित ठाकुर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी हैं.
दरअसल, बीते Monday को दिनदहाड़े बलदेव पुरी के रहने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर को अक्कू शर्मा ने सिर में सटाकर तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था.
इस मामले में मृतक के परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद से Police की चार टीम लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी. देर शाम कटघर थाना इलाके में चेकिंग के दौरान Police ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया.
बाइक सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय Police पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों को पैर में गोली लगी. उसी समय Police ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाशों की निशानदेही पर Police ने कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की.
दोनों बदमाश भी कटघर थाना क्षेत्र के पीतल नगरी के रहने वाले हैं. विदित हो घटना के बाद हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक कटघर थाना का घेराव किया था.
–
एमएस/एबीएम