मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने असम के साथ निवेश, पर्यटन और व्यापार संबंधों पर चर्चा की

गुवाहाटी, 5 अक्टूबर . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने Sunday को गुवाहाटी स्थित होटल रैडिसन ब्लू में आयोजित ‘इन्वेस्ट Madhya Pradesh’ इंटरएक्टिव सेशन के दौरान असम के साथ निवेश, पर्यटन और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में असम के कई प्रमुख उद्योगपतियों, उद्यमियों और औद्योगिक संगठनों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए Chief Minister मोहन यादव ने गुवाहाटी को India का पूर्वी द्वार बताते हुए कहा कि असम पूर्वोत्तर India में औद्योगिक, सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण राज्य है, और Madhya Pradesh इसके साथ मिलकर विकास की नई संभावनाएं तलाशना चाहता है. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी India का प्रवेश द्वार है, पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला सेतु. यहां पेट्रोकेमिकल, सीमेंट, फूड प्रोसेसिंग, चाय, फार्मा, टूरिज्म और वेलनेस जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं. असम और Madhya Pradesh इन क्षेत्रों में संयुक्त निवेश और सहयोग से देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.

Chief Minister ने बताया कि Madhya Pradesh Government अब पूर्वोत्तर राज्यों के साथ पर्यटन विकास को लेकर विशेष योजना पर काम कर रही है. उन्होंने दोनों राज्यों की समानता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि असम के काजीरंगा की तरह Madhya Pradesh में कान्हा, बांधवगढ़, और पेंच जैसे प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व हैं. हम वन्यजीव एवं इको-टूरिज्म के क्षेत्र में साझा परियोजनाओं की संभावनाएं तलाश रहे हैं.

सीएम ने यह भी कहा कि उन्होंने असम के कई प्रमुख औद्योगिक समूहों और उद्यमियों से बातचीत की है, जिनमें स्टार सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, लोहि‍या ग्रुप, असम बंगाल नेविगेशन प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं. इन चर्चाओं में सीमेंट, स्टील, पेपर, फार्मा, लॉजिस्टिक्स और इको-टूरिज्म क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

Chief Minister ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी और परिवहन सुविधा बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि Bhopal –गुवाहाटी के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने की संभावना पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने रेशम और बांस आधारित उद्योगों में भी सहयोग की बात कही. सीएम ने कहा कि असम का रेशम और बांस उत्पाद देशभर में प्रसिद्ध है. हम नॉर्थ ईस्ट केन एंड बैम्बू डेवलपमेंट काउंसिल के साथ मिलकर संयुक्त परियोजनाएं शुरू करने की दिशा में प्रयासरत हैं.

Chief Minister ने यह भी स्पष्ट किया कि Prime Minister Narendra Modi के विकसित India के विजन के अनुरूप Madhya Pradesh Government कौशल विकास, पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्र में असम के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम ने आगे कहा कि हमारा संकल्प है कि Madhya Pradesh और असम एक-दूसरे के विकास में साझेदार बनें. दोनों राज्यों का सहयोग न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में नई ऊर्जा का संचार करेगा.

पीएसके