राहुल गांधी की कांग्रेसियों से अपील- बंगाल और सिक्किम में बाढ़ प्रभावित लोगों की करें मदद

New Delhi, 5 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई मौतों और नुकसान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है. राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर कहा कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद है.

उन्होंने कहा कि वह प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और लापता लोगों के जल्द से जल्द सुरक्षित मिलने की आशा करते हैं. प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में और तेजी लाई जाए. केंद्र Government से आग्रह है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभावित राज्यों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराए.

इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करें.

इससे पहले एनडीआरएफ ने एक्स पर बताया कि स्थानीय प्रशासन की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. एनडीआरएफ ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 105 लोगों को नावों से और 55 लोगों को जिप लाइन के जरिए निकाला. इस दौरान एक शव भी मिला है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. भूस्खलन के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इन हालातों में पश्चिम बंगाल Police ने पर्यटकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

बंगाल Police ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Saturday रात हुई भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग की कुछ सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ. सड़क की साफ-सफाई करने का काम चल रहा है और जल्द ही सामान्य यातायात बहाल होने की उम्मीद है. जो पर्यटक फंसे हुए हैं या जिन्हें सहायता की जरूरत है, वे दार्जिलिंग Police नियंत्रण कक्ष से +91 91478 89078 पर संपर्क कर सकते हैं.”

अधिकारियों के अनुसार, दार्जिलिंग के मिरिक में एक लोहे का पुल गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि सुखिया इलाके में अलग-अलग भूस्खलन की घटनाओं के कारण 4 लोग मारे गए.

एमएस/डीकेपी